उदय दिनमान डेस्कः अमेज़न जंगल में वैज्ञानिकों ने एक नई खोज की है, जो हर किसी को हैरान कर रही है. उन्होंने नॉर्थर्न ग्रीन एनाकोंडा (Eunectes akayima) नाम का एक नया सांप ढूंढा है, जो 26 फीट लंबा और 500 किलो वजनी है. यह अब तक का सबसे बड़ा सांप है और इसने पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
पहले ग्रीन एनाकोंडा को दुनिया का सबसे बड़ा सांप माना जाता था, लेकिन यह नई खोज उससे भी बड़ी है. नॉर्थर्न ग्रीन एनाकोंडा अमेज़न के जंगलों में पाया गया है, जो अपनी जैव विविधता के लिए मशहूर है. यह खोज बताती है कि अमेज़न में अभी भी कई रहस्य छिपे हैं.
2024 में मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने वाओरानी आदिवासी लोगों के साथ मिलकर यह खोज की. नेशनल जियोग्राफिक की डिज्नी+ सीरीज पोल टू पोल (जिसमें विल स्मिथ हैं) के दौरान इक्वाडोर के बाइहुएरी वाओरानी टेरिटरी में इस सांप को देखा गया.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, डायवर्सिटी जर्नल में छपी स्टडी बताती है कि नॉर्थर्न ग्रीन एनाकोंडा और साउथर्न ग्रीन एनाकोंडा में 5.5% जेनेटिक अंतर है. यह अंतर 1 करोड़ साल पहले हुआ था, और यह अंतर इंसान और चिंपैंजी के अंतर (2%) से भी ज्यादा है.
एनाकोंडा अमेज़न के इकोसिस्टम में शीर्ष शिकारी की भूमिका निभाते हैं. ये दूसरी प्रजातियों की आबादी को नियंत्रित करते हैं. एक स्वस्थ एनाकोंडा आबादी का मतलब है कि वहां खाना और साफ पानी भरपूर है. लेकिन यह खोज इनके सामने आने वाले खतरों को भी उजागर करती है.
अमेज़न जंगल, जो अपनी अनोखी जैव विविधता के लिए जाना जाता है, इस वक्त बड़े खतरे में है. जंगल कटाई, प्रदूषण, और जलवायु परिवर्तन इस नाजुक इकोसिस्टम को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे एनाकोंडा जैसी प्रजातियाँ खतरे में हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि नॉर्थर्न ग्रीन एनाकोंडा की खोज सही वक्त पर हुई है. अमेज़न को बचाने के लिए तुरंत कदम उठाने की जरूरत है. अगर इस जंगल को नहीं बचाया गया, तो एनाकोंडा और दूसरी प्रजातियाँ हमेशा के लिए खत्म हो सकती हैं.
अमेज़न में औद्योगिक खेती, जंगल कटाई, और प्रदूषण जैसी इंसानी गतिविधियाँ तेजी से बढ़ रही हैं. ये सारी चीजें इस इलाके को बर्बादी की ओर ले जा रही हैं. एनाकोंडा की सेहत पूरे अमेज़न के पर्यावरण की सेहत को दर्शाती है.
यह खोज न सिर्फ एनाकोंडा के बारे में हमारी समझ को बढ़ाती है, बल्कि उनके इवोल्यूशन को समझने में भी मदद करती है. वैज्ञानिकों को अब इस बात की और रिसर्च करने का मौका मिलेगा कि ये विशाल सांप पिछले 1 करोड़ सालों में कैसे बदले हैं.
अमेज़न की जैव विविधता को बचाना सिर्फ एनाकोंडा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए जरूरी है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो नॉर्थर्न ग्रीन एनाकोंडा जैसी प्रजातियाँ जल्द ही विलुप्त हो सकती हैं. हमें अभी से कदम उठाने होंगे!