नई दिल्लीः दीपावली के अगले दिन होने वाली गोवर्धन पूजा के लिए ग्वालियर में एक अनूठी और भव्य तैयारी की गई है. यहां मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला में 108 टन गोबर का उपयोग कर भगवान गोवर्धन की लगभग 21 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का निर्माण किया गया है. इस भव्य प्रतिमा के दर्शन और पूजन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
यह विशाल गोवर्धन प्रतिमा ग्वालियर की प्रसिद्ध लाल टिपारा आदर्श गौशाला में बनाई गई है. यह गौशाला न केवल ग्वालियर-चंबल अंचल, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला मानी जाती है, जहां 10 हजार से भी ज्यादा गायों की सेवा की जाती है. हर साल की तरह इस साल भी यहां गोवर्धन पूजा के लिए विशेष तैयारी की गई है, जिसमें 108 टन गोबर से निर्मित 21 फीट ऊंची प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
गौशाला के प्रबंधक, संत ऋषभदेव ने बताया कि इस विशेष गोवर्धन पूजा को देखने और इसमें शामिल होने के लिए केवल ग्वालियर से ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. इस आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक परंपरा का निर्वहन करना है, बल्कि गाय और गोबर के महत्व को भी समाज तक पहुंचाना है. इस विशाल प्रतिमा के निर्माण ने गोवर्धन पूजा को लेकर लोगों के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है.