गाजा:हमास और इजरायल के बीच जारी जंग अब खत्म होने को है. डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति लाने का एक पीस प्लान का प्रस्ताव पेश किया है. डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पीस प्लान पर दुनिया भर की प्रतिक्रिया आने लगी है. अब पीएम मोदी ने भी ट्रंप के गाजा प्लान का खुलकर समर्थन किया है.
पीएम मोदी ने ट्रंप के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि भारत का फुल सपोर्ट है और हम सभी ट्रंप की पहल को लेकर एकजुट होंगे. इस तरह अमेरिका के प्लान को भारत का साथ मिल गया है. इससे पहले आठ देशों ने भी ट्रंप के गाजा पीस प्लान का समर्थन किया है.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए एक व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं. यह फिलिस्तीनी और इजराइली लोगों के साथ-साथ व्यापक पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करता है. हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के पीछे एकजुट होंगे और संघर्ष को समाप्त करने और शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे.’
भारत के साथ-साथ कई मुस्लिम देशों ने भी डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पीस प्लान का स्वाग किया है. कतर, जॉर्डन, यूएई, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्किये, सऊदी अरब और मिस्र के विदेश मंत्रियों ने एक साझा बयान जारी किया और गाजा युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की कोशिश का स्वागत किया.
दरअसल, इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्ध खत्म कराने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने 20 सूत्रीय गाजा प्लान तैयार किया है. इसके तहत यह साफ है कि 72 घंटे में सभी बंधकों की रिहाई होगी और गाजा में अस्थायी सरकार बहाल होगी. गाजा में इजरायल का कंट्रोल नहीं होगा.
गाजा के लिए बोर्ड ऑफ पीस की अध्यक्षता खुद डोनाल्ड ट्रंप करेंगे. इस पर इजरायल सहमत है और हमास की रजामंदी का इंतजार है. अगर हमास गाजा प्लान को तैयार नहीं हुआ तो हमास को खत्म करने में अमेरिका इजरायल को पूरा समर्थन देगा.