नई दिल्ली. देश के सबसे लंबी सड़क की बात करें तो राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का नाम आता है, जिसकी कुल लंबाई 4,112 किलोमीटर है. लेकिन, दुनिया में सबसे लंबी सड़क की बात करें तो इसकी लंबाई इतनी ज्यादा है कि अगर आप रोजाना 500 किलोमीटर भी चलते हैं तो भी आपको सफर पूरा करने में करीब 2 महीने का समय लग जाएगा. इस सड़क की सबसे खास बात ये है कि यह 14 देशों से गुजरती है और इसमें कोई यू-टर्न भी नहीं है.
दुनिया की सबसे लंबी सड़क अमेरिका में बनाई गई है, जो उत्तरी अमेरिका को दक्षिणी अमेरिका से जोड़ती है. इस सड़क की शुरुआत होती है उत्तरी अमेरिका के अलास्का स्थित प्रूधे बे से और खत्म होती है अर्जेंटीना के उशुआइया में. इस दौरान यह सड़क नॉर्थ अमेरिका ये चलकर सेंट्रल अमेरिका को पार करते हुए साउथ अमेरिका में जाकर खत्म हो जाती है. खास बात ये है कि इस सड़क में कोई भी यू-टर्न नहीं है.
दुनिया की इस सबसे लंबी सड़क को 30,600 किलोमीटर (19,000 मील) तक बनाया गया है. पूरे अमेरिका को क्रॉस करने वाली इस सड़क को पैन अमेरिका रोड भी कहा जाता है. यह दुनिया की सबसे लंबी सड़क होने के साथ-साथ सबसे सीधी सड़क भी है. इस सड़क में न तो कोई तीखा मोड़ है और न ही कहीं से यू-टर्न हो सकता है. अगर आप रोजाना 500 किलोमीटर भी चलते हैं तो भी इस सड़क पर सफर पूरा करने में 60 दिन से भी ज्यादा का समय लग जाता है.
यह पैन अमेरिका रोड 14 देशों से गुजरती है, जिसमें कनाडा, अमेरिका, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, पनामा, कोलंबिया, एल-सल्वाडोर, होंडुरास, नीक्रागुआ, कोस्टारिका, इक्वाडोर, पेरू, चिली और अर्जेंटीना शामिल हैं. यह सिर्फ एक रूट या सड़क नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा रास्ता है जो तमाम इतिहास और संस्कृतियों के बीच से गुजरता है. इस सड़क को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी सिर्फ अमेरिका की ही नहीं, इन सभी 14 देशों की है.
इस सड़क के रास्ते में प्रकृति के सभी नजारे दिखते हैं. रेगिस्तान, पहाड़, जंगल और समुद्र के किनारे, इन नजारों को देखते हुए आपको रास्ते का पता भी नहीं चलेगा. इस पैन अमेरिका हाईवे को साल 1920 की शुरुआत में बनाया गया था. इसका मकसद अमेरिका के टूरिज्म को बढ़ाना था. साल 1937 में सभी 14 देशों ने इस हाईवे को बनाने और इसके रखरखाव को लेकर एक समझौता किया और इसे 1960 से पूरी तरह ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया.