647 साल आगे की दुनिया !

उदय दिनमान डेस्कः दुनिया में ऐसे तमाम लोग हैं, जो भविष्य की बातें बताने का दावा करते हैं. कुछ लोग ग्रह-नक्षत्रों की चाल से तो कुछ लोग इंसान को देखकर ही उसके जीवन में आगे घटने वाली घटनाओं को बताने लगते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो खुद ही दावा करते हैं कि वे सैकड़ों साल आगे की दुनिया देखकर लौटे हैं और आगे होने जा रही तमाम अहम चीज़ों की भविष्यवाणी करने लगते हैं. ऐसे कई लोग अब सोशल मीडिया पर भी अपने वीडियो डालते हैं.

आपने बाबा वेंगा और नास्त्रेदेमस के बारे में तो सुना ही होगा, जिनकी सालों पहले की गई भविष्यवाणियां हमारी ज़िंदगी में कई बार हूबहू सच निकल जाती हैं. हालांकि वे कोई टाइम ट्रैवेलर होने का दावा नहीं करते थे, जैसा इस वक्त बहुत से लोग करते हैं. एक ऐसे ही टाइम ट्रैवेलर ने खुद को 647 साल आगे की दुनिया देखकर लौटने का दावा किया है. अब वो कह रहा है कि 6 महीने बाद इंसान को वो खुशखबरी मिलने वाली है, जिसका इंतज़ार सदियों से हो रहा है.

इनो एलेरिक (Eno Alaric) नाम के सोशल मीडिया यूज़र ने @theradianttimetraveller नाम से अपना अकाउंट बना रखा है और उसके 26 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उसने अपने एक वीडियो में दावा किया है कि वो 2671 से होकर आया है. उसने बताया है कि 13 जनवरी 2024 को विज्ञान एक अमरता का क्रिस्टल ढूंढ लेगा. जो भी इसे छुएगा, वो जीवन में अमर हो जाएगा.

हालांकि इसे छूने के बाद सारी भावनाएं धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी और आप देखेंगे ये ब्रह्मांड में कुछ भी खत्म नहीं होता. उसने क्रिस्टल की तस्वीर भी साझा की है. उसके इस दावे को बहुत से लोगों ने नकार दिया लेकिन जो मान भी रहे हैं, उनमें से कुछ का कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए. इंसान अमर नहीं हो सकते.

हैरानी की बात ये है कि शख्स ने तारीखों के साथ अपनी भविष्यवाणी बताई है. उसका कहना है कि 2 अप्रैल 2024 में एक 9.8 मैग्नीट्यूड का भूकंप आएगा और 750 फीट की सुनामी उठेगी. इससे कैलीफोर्निया कोस्टलाइन का बड़ा हिस्सा बर्बाद हो जाएगा. इतना ही नहीं 22 मई 2024 को एक लिक्विड बनाया जाएगा, जिसे छूने पर इसमें पड़ने वाली प्रतिछाया में जान आ जाएगी.

वैज्ञानिक इसका पूरा सरोवर बनाएंगे, ताकि ज्यादा टेस्ट हो सकें. इसे द ग्रेट मिरर लेक कहा जाएगा. इतनी अजीब भविष्यवाणियों के बाद ज्यादातर लोग इस शख्स से यही पूछ रहे हैं कि उसके कितने दावे सच हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *