वैक्सीनेशन में पहली व दूसरी डोज में लगभग एक माह का अंतराल रखा जाएगा

पौड़ी:देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के लोगों के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन के शुभारंभ अवसर पर वेब कास्टिंग के माध्यम से संवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक प्रशंसा के हकदार हैं जो बीते कई महिनों से वैक्सीन बनाने में जुटे थे। उन्होंने कहा कि पहला टीका लगने के बाद दूसरी डोज कब दी लगेगी इसकी जानकारी भी आपके फोन पर दी जाएगी। कहा कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगनी बहुत जरूरी है। वैक्सीनेशन में पहली व दूसरी डोज में लगभग एक माह का अंतराल रखा जाएगा।

जनपद पौड़ी के कोविड 19 वैक्सीनेशन शुभारंभ अवसर पर आज जिला अस्पताल पौड़ी में जिलाधिकारी धीराज सिंह  गर्ब्याल ने मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनोज शर्मा, एसीएमओ/नोडल वैक्सीनेशन डा0 जी एस तालियान सहित संबंधित अधिकारियों के साथ वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण कर, टीकाकरण लाभार्थियों का हाल जाना।

लाभार्थी को प्रथम टीका लगने पर तालियों के साथ जोरदार स्वागत कर, प्रसंता जाहिर की। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीकाकरण के समुचित कार्य को सुव्यवस्थित रूप से संचालन करने के निर्देश दिये। वहीं बेस अस्पताल कोटद्वार में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने टीकाकरण स्थल का निरीक्षण कर, जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर कार्य को सुव्यवस्थित रूप से संचालन कर रहे है।

टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी श्री  गर्ब्याल ने कहा कि जनपद में दो केंद्रो में टीकाकरण शुभारंभ किया गया है। जिनमें जिला चिकित्सालय पौड़ी व बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार शामिल हैं। कहा कि जनपद में प्रथम चरण में 3420 लोगों को टीकाकरण के दायरे में रखा गया है। जिसमें अधिकांश हेल्थ वर्कस व सफाई कर्मचारी हैं।

उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय पौड़ी में प्रथम दो दिवस में 128 व बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार में 158 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। कहा कि वैक्सीनेशन टीकाकरण लगने के बाद टीकाकरण लाभार्थी को 30 मिनट तक आॅब्जरवेशन मे रखा जा रहा है साथ ही अगर किसी टीकाकरण लाभार्थी का स्वास्थ्य बिगड़ता है तो इसके लिये भी पूरी तैयारी की गई है।

जिला चिकित्सालय पौड़ी में टीकाकरण सफाई नायक लोेकेंद्र कुमार, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा0 रमेश राणा, व नसिंग आॅफिसर ललीता नेगी तथा बेस अस्पताल कोटद्वार में वार्ड बाॅय रफीक अहमद एवं डा. जे.पी. ध्यानी, व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा0 वीसी काला को लगाया गया। जो प्रथत तीन टीका में शामिल है।

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. रमेश सिह राणा ने टीकाकरण के उपरान्त अपना अनुभव साझा करते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन टीका लगने बाद कोई परेशानी नहीं हुई। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने बहुत ही तेजी के साथ अच्छा कार्य कर टीका बहुत ही कम समय में जनता तक पहुंचाया है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग टीका लगाएं और इस बीमारी से निजात पा सके।

वहीं नर्सिंग आॅफिसर ललीता नेगी ने बताया कि टीका लगने से एक दिन पूर्व फोन पर मैसेज आया था, आज सत्यापन के बाद टिका लगाया गया, टीका लगने के बाद कोई तकलीफ नही हुई, 30 मिनट तक आॅब्जवेशन में रखा गया वहां पर भी किसी प्रकार की परेशानी नही हुई, समुचित व्यवस्था सुगम बनाये गये है जिससे टीका भी आसानी से लग गई, कहा कि चिकित्स एवं स्टाॅफ सभी तैनात उन्होने भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य सरकार, तथा वैज्ञानिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने सभी नागरिकों को टीका लगाने की बात कही, कहा कि इसे लगाने में कोई परेशानी नही है, टिका लगा कर अपने को सुरक्षित रखें।

बेस अस्पताल कोटद्वार में उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश सिंह महर की निगरानी में वैक्सीनेशन टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार में 158 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। टीकाकरण की समुचित कार्य को सुगमता से संपादित किया जा रहा है। बेस अस्पताल के डाॅ. जे सी ध्यानी ने अपना टीकाकरण का अनुभव साझा करते हुए कहा कि टीकाकरण के पहले दिन फोन पर मैसेज आया और टीका लगने के बाद उन्हें 30 मिनट के लिये आब्जरवेशन में रखा गया। उन्होंने जनता तक जल्द वैक्सीन पहुंचाने के लिये केन्द्र एवं सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एसडीएम सदर एसएस राणा, डा0 अजय रौतेला, तहसीलदार एच. एम. खण्डूडी, डा. आर.पी. सिंह सहित अन्य हेल्थ वर्कस उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *