अबकी बार और अंदर घुसकर मारेंगे

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने एक विडियो जारी कर आतंकवादियों और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। साथ ही ऐलान किया है कि सेना की तैयारी अभी भी जारी है। अगर फिर से पाकिस्तान या आतंकी कोई हरकत करते हैं तो अबकी बार पहले से ज्यादा अंदर घुसकर और पहले से ज्यादा मारेंगे। सेना की वेस्टर्न कमांड ने ये ‘ऑपरेशन सिंदूर- ऑफिशियल मूवी’ जारी की है। 7 मिनट के एक विडियो में भारतीय सेना की तैयारी भी दिखाई गई है।

पहलगाम आतंकी हमले को दिखाया है और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को दिखाया है जिसमें पीएम ने कहा है कि जिन्होंने हमला किया है, उन आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। इसमें सेना का सर्विलांस रूम दिखाया है, आकाश मिसाइल सिस्टम से लेकर ब्रह्मोस की ताकत दिखाई है। एयर डिफेंस सिस्टम दिखाया है और बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर में नारी शक्ति का अहम रोल रहा।

पाकिस्तान के जो ड्रोन भारतीय सेना ने गिराए वह भी इसमें दिखाए हैं साथ ही पाकिस्तान के अंदर जिन आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक हुई उसे भी दिखाया गया है। इसमें टैंक से लेकर आर्टिलरी गन की ताकत दिखाई है। ये विडियो सेना की ताकत तो दिखा ही रहा है साथ ही सेना के सीनियर कमांडर्स का जिक्र करना भी नहीं भूलता। इसमें सीनियर कमांडर्स के तजुर्बे और सैनिकों के जज्बे का जिक्र है। साथ ही कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर यंग ऑफिसर्स के नेतृत्व की अग्निपरीक्षा थी।

श्रवण साहू हत्याकांड में बाबू खान को मिली जमानत, हाई कोर्ट ने बताई यह वजह, 12 साल पहले हुआ था मर्डर
छुआ भी तो कर दूंगी 35 टुकड़े… पलट गई प्रयागराज वाली कहानी! अब सितारा ने बताई सुहागरात की पूरी बात
बच्चों को खेलाते बनाई रील, महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल… एसपी ने दे दिए विभागीय जांच के आदेश

विडियो में भारतीय सेना ने कहा है कि अभी के लिए ये आक्रमण पर्याप्त है, समाप्त नहीं। साथ ही कहा है कि तैयारी अभी भी जारी है और अबकी तैयारी पहले से ज्यादा भारी है। इसमें काउंटर इनसरजेंसी ऑपरेशन को भी दिखाया गया है। विडियो के आखिर में ऐलान किया गया है – ‘तू करके देख दोबारा जुर्रत हम फिर घुसकर मारेंगे। और अबकी पहले से ज्यादा अंदर घुसकर। पहले से ज्यादा मारेंगे’।

भारतीय सेना ने एक विडियो जारी कर आतंकवादियों और पाकिस्तान को चेतावनी दी है साथ ही ऐलान किया है कि सेना की तैयारी जारी है। अगर फिर से पाकिस्तान या आतंकी कोई हरकत करते हैं तो अबकी बार पहले से ज्यादा अंदर घुसकर और पहले से ज्यादा मारेंगे। सेना की वेस्टर्न कमांड ने ये ‘ऑपरेशन सिंदूर- ऑफिशियल मूवी’ जारी की है।

7 मिनट के एक विडियो में भारतीय सेना की तैयारी भी दिखाई गई है। पहलगाम आतंकी हमले को दिखाया है और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को दिखाया है जिसमें पीएम ने कहा है कि जिन्होंने हमला किया है, उन आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।

इसमें सेना का सर्विलांस रूम दिखाया है, आकाश मिसाइल सिस्टम से लेकर ब्रह्मोस की ताकत दिखाई है। एयर डिफेंस सिस्टम दिखाया है और बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर में नारी शक्ति का अहम रोल रहा। पाकिस्तान के जो ड्रोन भारतीय सेना ने गिराए वह भी इसमें दिखाए हैं साथ ही पाकिस्तान के अंदर जिन आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक हुई उसे भी दिखाया गया है। इसमें टैंक से लेकर आर्टिलरी गन की ताकत दिखाई है।

ये विडियो सेना की ताकत तो दिखा ही रहा है साथ ही सेना के सीनियर कमांडर्स का जिक्र करना भी नहीं भूलता। इसमें सीनियर कमांडर्स के तजुर्बे और सैनिकों के जज्बे का जिक्र है। साथ ही कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर यंग ऑफिसर्स के नेतृत्व की अग्निपरीक्षा थी।

विडियो में भारतीय सेना ने कहा है कि अभी के लिए ये आक्रमण पर्याप्त है समाप्त नहीं। साथ ही कहा है कि तैयारी अभी भी जारी है और अबकी तैयारी पहले से ज्यादा भारी है। इसमें काउंटर इनसरजेंसी ऑपरेशन को भी दिखाया गया है। विडियो के आखिर में ऐलान किया गया है – ‘तू करके देख दोबारा जुर्रत हम फिर घुसकर मारेंगे। और अबकी पहले से ज्यादा अंदर घुसकर। पहले से ज्यादा मारेंगे’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *