भाषण से पहले बंद हो गई जुबान

यूएन महासभा में डोनाल्ड ट्रंप के भाषण से ठीक पहले सब कुछ जैसे रुक गया हो. ट्रंप जब भाषण देने के ल‍िए जा रहे थे तो एक्‍सलेटर चलना बंद हो गया. इस पर वे कुछ देर तक अटके रहे. जब वे भाषण करने मंच पर गए तो टेलीप्रॉम्प्टर ने काम करना बंद कर द‍िया. यह देखकर वे अगल-बगल झांकने लगे. फ‍िर हालात को संभालते हुए उन्‍होंने भाषण की शुरुआत करते ही मजाकिया अंदाज में कहा, टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. इस तरह आप दिल से बोलते हैं. उन्होंने हंसते हुए जोड़ा, जो भी इस टेलिप्रॉप्टर को चला रहा है, उसका हाल बहुत बुरा होने वाला है.

हुआ कुछ यूं क‍ि ट्रंप जैसे ही यूएन जनरल असेंबली में भाषण देने पहुंचे, तो सामने टेलीप्रॉम्प्टर नहीं चल रहा था. जैसे ही ट्रंप ने हॉल में नजर दौड़ाई, लोग अगल-बगल झांकने लगे. कुछ को समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या वाकई तकनीकी खराबी है या ट्रंप का प्लानिंग का अंदाज. ट्रंप ने कहा कि उन्हें यूएन से सिर्फ एक टूटी हुई एस्केलेटर और खराब टेलीप्रॉम्प्टर ही मिला. उन्होंने मजाकिया लहजे में सवाल किया, ऐसे में यूएन का उद्देश्य क्या है? इसकी क्षमता इतनी बड़ी है, लेकिन यह उसे पूरा नहीं कर पा रहा. इस पर हॉल में मौजूद डिप्लोमैट्स और प्रतिनिधि पहले ही सेकंड से हंसने लगे.

बराक ओबामा– अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि बराक ओबामा के साथ भी एक बार ट्रंप जैसा हाल हो गया था. कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेलीप्रॉम्प्टर गड़बड़ होने पर ओबामा ने स्वयं नोट्स देखकर और ह्यूमर के साथ भाषण जारी रखा.बोरिस जॉनसन- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे बोर‍िस जॉनसन एक बार भाषण दे रहे थे माइक ने काम करना बंद कर दिया था. बाद में जॉनसन ने हॉल में खुद से जोर से बोलकर हालात को संभाला.

एंजेला मर्केल– जर्मनी की चांसलर रहीं एंजेला मर्केल एक सम्‍मेलन में प्रजेंटेशन पर बात कर रही थीं, तभी लाइन कट गई और उनका संवाद रुक गया था. बाद में उन्‍होंने खुद बोलकर हालात संभाला.जस्टिन ट्रूडो– कनाडा के प्रधानमंत्री रहे जस्‍ट‍िन ट्रूडो के साथ भी ऐसा वाकया हुआ था. एक बार भाषण के दौरान उनके माइक का कनेक्‍शन कट गया, ट्रूडो ने चुटकुले और मुस्कान के साथ स्थिति संभाली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *