मसूरी-नैनीताल में पर्यटकों का रेला

देहरादून।दिल्ली, हरियाणा समेत तमाम अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। इससे प्रमुख बाजार तो पैक हैं ही, सड़कों पर भी वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। हालांकि, पुलिस की ओर से कई स्थानों पर बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है।

72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण के बगैर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बीते वीकेंड की तुलना में पर्यटकों की संख्या में कुछ गिरावट जरूर दर्ज की गई है। हालांकि, इसका कारण पहाड़ों में भारी बारिश से पेश आ रही दिक्कतों को माना जा रहा है। इधर, दून में सीमा में प्रवेश के दौरान सख्ती से चेकिंग की जा रही है।

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैम्पटी फाल में पत्थर और मिट्टी आने के कारण कुछ दिनों तक पर्यटकों के नहाने पर रोक लगाई गई थी। इसके कारण कैम्पटी फाल सुनसान नजर आ रहा था, लेकिन शनिवार को दो हजार से अधिक पर्यटक यहां पहुंचे। हालांकि अब फाल में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए एक समय में 50 पर्यटकों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है। इसके लिए पर्यटकों को देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा, जबकि बिना कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के घूमने पहुंचे 21 वाहनों में सवार 103 पर्यटकों को पुलिस ने बैरंग लौटा दिया।

वीकेंड पर सरोवर नगरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस की सख्ती के चलते पर्यटक आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही शहर में एंट्री कर सके। बारापत्थर व रूसी बाइपास में चेकिंग की गई और दस-दस वाहनों को नियमित अंतराल पर छोड़ा गया। लेक ब्रिज चुंगी तल्लीताल से करीब 600 और कालाढूंगी रोड से 900 से अधिक वाहनों की एंट्री हुई। इससे पार्किंग स्थल भी पैक हो गए। करीब दस हजार पर्यटक विभिन्न शहरों से नैनीताल पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *