मसूरी-कैम्पटी में उमडे़ पर्यटक

मसूरी : तीन दिन लगातार छुट्टी होने के कारण मसूरी में उमड़े पर्यटकों से शहर के अधिकांश होटल पूरी तरह से पैक हो गए हैं। जहां बाजार व पर्यटन स्थलों में दो दिन से खूब रौनक है, वहीं सड़कों पर भी यातायात का दबाव बढ़ गया है।

धनोल्टी, बुरांशखंडा, लालटिब्बा, चार दुकान, कैम्पटी फाल, भट्टा फाल, गनहिल, कंपनी गार्डन एवं जार्ज एवरेस्ट पर दिनभर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहा।रविवार को भी लाइब्रेरी बाजार में सुबह नौ बजे से जाम लगना शुरू हो गया। यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।

इससे पहले शनिवार को पर्यटक वाहनों की भारी आमद से कैम्पटी और यमुनापुल-नैनबाग जाने वाले ट्रैफिक को पुलिस की ओर से गज्जी बैंड से कार्ट मैकेंजी रोड की तरफ डायवर्ट किया गया। लेकिन इसके बाद भी शहर से लेकर कैम्पटी रोड पर देर रात तक जाम लगा रहा।

शाम को लाइब्रेरी बाजार के गांधी चौक से कैम्पटी रोड पर मैरिएट होटल के छतरी बैंड तक लगभग आठ किमी लंबा जाम लगा रहा और वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े। वहीं, गांधी चौक से किंक्रेग तक भी सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक जाम रहा। गांधी चौक, कुलड़ी के पिक्चर पैलेस चौक पर भी ऐसी ही स्थिति रही।

पुलिस को यातायात सुचारू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। मालरोड के सुंदरीकरण कार्य के चलते शनिवार को लाइब्रेरी बाजार में तीन जेसीबी सुबह से शाम तक सड़क खोदने में लगी रही और मलवा उठाने के लिए डम्पर मालरोड पर आते जाते रहे, जिससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हुई, लेकिन प्रशासन ने मालरोड पर पर्यटक वाहनों की आवाजाही चालू रखी, जिससे स्थिति और खराब हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *