होममेड अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया

रुद्रप्रयाग :भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग द्वारा विकास खंड ऊखीमठ, की ग्रामसभा देवली भणीग्राम में मंगलवार से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत बने स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं को दस दिवसीय होममेड अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विवेक कुमार एवं सहायक खंड विकास अधिकारी जी.एल.आर्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक किशन सिंह रावत द्वारा बताया गया कि एन.आर.एल.एम. की महिला समूहों को होममेड अगरबत्ती का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धूप अगरबत्ती घरों में रोज प्रयोग होती है।

साथ ही जनपद में केदारनाथ धाम सहित कई ऐसे तीर्थ स्थल हैं जहां पर धूप अगरबत्ती का प्रयोग होता है जिसमें अच्छी मार्केट है। उनके द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें स्थानीय स्वरोजगार की संभावनाओं पर चर्चा की गई। अग्रणी बैंक प्रबंधक विवेक कुमार ने महिलाओं को वित्तीय साक्षरता की जानकारी देने के साथ ही बीमा डिजिटल बैंकिंग, आधार लिंक सहित बैंकिंग की जानकारी दी।

सहायक खंड विकास अधिकारी जी.एल.आर्य द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को समूहों से मिलने वाली कई सुविधाओं और सी.सी.एल. के बारे मे जानकारियां देने के साथ ही ब्लाॅक से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की भी जानकारियां दी। संस्थान के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल ने बताया कि उद्यमिता से जूड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रशिक्षणार्थियों को दी जा रहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के प्रति महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान ज्योति देवी सहित प्रशिक्षण ले रही दुलारी देवी, कान्ति देवी, सिद्धी देवी, चेतना देवी, संगीता देवी, विनीता देवी, स्मिता देवी, पुनम देवी, मीरा देवी, सरिता देवी, बीना देवी, उषा देवी प्रेमकला आदि महिलाएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *