जनमानस की सहभागिता से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा

रुद्रप्रयाग:जनपद में हरेला पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने तथा इस पर्व पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला कार्यालय कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया तथा सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने में आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन सहभागिता के माध्यम से भी कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में इस वर्ष हरेला पर्व ‘‘जल संरक्षण एवं जल धाराओं का पुनर्जीवन‘‘ की थीम पर मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम 17 जुलाई से 15 अगस्त, 2023 तक संचालित किए जाएंगे, जिसमें मा. सांसद, मा. प्रभारी मंत्री, मा. विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने व्हट्स एप पर हरेला ग्रुप बनाए जाने का सुझाव दिया ताकि आवश्यक समन्वय स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, विद्यालयी छात्रों, स्थानीय निकायों/संस्थाओं तथा जनमानस की सहभागिता से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इस दौरान संबंधित अधिकारी, स्थानीय निकायों/संस्थाओं, विद्यालयों, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को निःशुल्क पौध उपलब्ध कराएंगे।
प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु ने बताया कि इस वर्ष हरेला पर्व के कार्यक्रम हेतु प्रभागों में रेंज के प्रत्येक वन अनुभाग स्तर पर एक ‘‘हरेला वन‘‘ की स्थापना की जाएगी। हरेला पर्व के अंतर्गत मुख्य रूप से फल एवं चारा प्रजाति के वृक्ष रोपित किए जाएंगे जिनकी सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था जनपद स्तर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरेला पर्व में चलाए जाने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान के साथ-साथ धाराओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन, स्वच्छता सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण, जल प्रवाह की निरंतरता आदि अनेक अवयवों पर कार्य किया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, युवा कल्याण अधिकारी शरद सिंह भंडारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, जल निगम नवल कुमार, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र राहुल डबराल, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह, पर्यटन, स्वजल, उरेडा, उद्यान आदि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *