कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की। जेलेंस्की ने बताया की यह बातचीत काफी अच्छी रही।वहीं, ट्रंप ने यूक्रेन को हर संभव मदद देने की बात कही है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जेलेंस्की ने कहा, “ड्रोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी के साथ हमने समझौता किया है। मैंने और राष्ट्रपति ट्रंप ने एक अच्छी बातचीत की है।”
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात करने के बाद, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को अपनी रक्षा के लिए पैट्रियट मिसाइलों की आवश्यकता होगी। ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा लड़ाई को समाप्त करने में विफलता पर भी निराशा व्यक्त की।हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन को ‘पैट्रियट मिसाइल सिस्टम’ की सख्त जरूरत है। आइए जान लें कि ‘पैट्रियट मिसाइल सिस्टम’ क्या है?
बता दें कि ‘पैट्रियट मिसाइल सिस्टम’ अमेरिका का सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे रेथियॉन टेक्नोलॉजीज कंपनी ने बनाया है। यह सिस्टम दुश्मन के हवाई हमलों से बचाव के लिए एक तरह की ‘एयर शील्ड’ की तरह काम करता है।यह एयर डिफेंस सिस्टम 5,000 किलोमीटर की दूरी तक अपने टारगेट पर नजर रख सकता है और 5,800 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से हमला कर सकता है। इसे एयर डिफेंस सिस्टम का ‘ब्रह्मास्त्र’ भी कहा जाता है।
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि वह पुतिन के साथ अपनी पिछली कॉल से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि पुतिन, युद्ध को चालू रखना चाहते हैं और लोगों को मारते रहना चाहते हैं। ह अच्छा नहीं है। मैं इससे खुश नहीं हूं।”