वेनेजुएला पर हमला करेंगे ट्रंप!

कराकस: दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के पास अमेरिका ने सैन्य जमावड़ा बढ़ा दिया है। मंगलवार को दुनिया का सबसे बड़ा विमानवाहक पोस यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड लैटिन अमेरिका पहुंच गया है। लैटिन अमेरिका और कैरिबियन क्षेत्र को कवर करने वाले अमेरिकी नौसेना बल दक्षिणी कमान ने एक बयान में कहा कि यूससएस गेराल्ड आर फोर्ड कमान के कार्यक्षेत्र में प्रवेश कर गया है।

इस पोत की तैनाती का आदेश तीन सप्ताह पहले इस क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में मदद के लिए दिया गया था। इस बीच वेनेजुएला ने चेतावनी दी है कि इससे व्यापक संघर्ष छिड़ सकता है। इसके साथ ही देश ने अपनी तैनाती की घोषणा भी की है।

पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने विमानवाहक पोत की तैनाती को लेकर कहा कि इसकी उपस्थिति से अमेरिकी क्षमता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे अवैध तत्वों और गतिविधियों का पता लगाया जा सकेगा, उन पर नजर रखी जा सकेगी और उन्हें रोका जा सकेगा, जो अमेरिकी मातृभूमि की सुरक्षा और समृद्धि और पश्चिमी गोलार्द्ध में हमारी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कैरिबियन और पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में एक सैन्य अभियान चला रहे हैं, जिसमें ड्रग्स तस्करी के खिलाफ नौसेना और वायुसेना तैनात की जा रही है। वेनेजुएला को आशंका है कि यह तैनाती देश में तख्तापलट की अमेरिका की छिपी हुई योजना है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ट्रंप प्रशासन पर युद्ध की साजिश रचने का आरोप लगाया है। ट्रंप प्रशासन मादुरो के राष्ट्रपति चुने जाने को धोखाधड़ी का नतीजा बताकर खारिज किया है।

हालांकि, ट्रंप ने 2 नवम्बर को एक टिप्पणी में वेनेजुएला के साथ युद्ध की संभावना को कम करके आंका, लेकिन कहा कि मादरो के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं। अमेरिका से दी गई जानकारी के अनुसार, सितम्बर की शुरुआत से अमेरिकी सेना ने इस क्षेत्र के अंतराष्ट्रीय जलक्षेत्र में कम से कम 20 जहाजों पर हमले किए हैं। इन हमलों में कम से कम 76 लोग मारे गए हैं। ट्रंप प्रशासन ने कांग्रेस को दिए एक नोटिस में कहा कि अमेरिका ड्रग कार्टेल के साथ सशस्त्र संघर्ष में लगा हुआ है।

इस बीच वेनेजुएला ने मंगलवार को अपने तट पर अमेरिकी नौसेना की मौजूदगी का मुकाबला करने के लिए एक बड़ी राष्ट्रव्यापी सैन्य तैनाती की घोषणा की। देश के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में साम्राज्यवादी खतरों का मुकाबला करने के लिए थल, जल, वायु नदी और मिसाइल बलों के साथ-साथ नागरिक मिलिशिया की व्यापक तैनाती की बात कही। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका के साथ सैन्य टकराव में वेनेजुएला को गंभीर नुकसान होगा। मंगलवार को रूस ने अपने सहयोगी वेनेजुएला की नौकाओं पर अमेरिकी हमलों की निंदा की और इसे अवैध व अस्वीकार्य बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *