देहरादून :दून के एक निजी अस्पताल में भर्ती डेंगू पॉजिटिव दो मरीजों की अलग-अलग कारणों से मौत हो गई। ये मरीज किसी और बीमारी की वजह से भर्ती हुए थे। जब इनकी एलाइजा जांच कराई गई तो वे पॉजिटिव पाए गए।
जिले में डेंगू के अब तक 18 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से छह मरीज अभी भी भर्ती हैं। यह सभी मामले अप्रैल के हैं। डेंगू पॉजिटिव एक मरीज की 10 अप्रैल को मौत हुई थी। जबकि, दूसरे की मौत 14 अप्रैल को हुई। यह दोनों मरीज श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि मरीज किडनी और सांस संबंधी रोग की समस्या से जूझने के बाद भर्ती किए गए थे।
चिकित्सकों के अनुसार इन मरीजों की मौत के कारण डेंगू नहीं, बल्कि पुरानी बीमारियां हैं। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने इन मरीजों की मौत की जानकारी सीएमओ ऑफिस भेज दी थी। उधर, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा का कहना है कि इन मरीजों के मौत की वजह डेंगू नहीं, बल्कि अन्य बीमारियां हैं। ऐसे में इन मरीजों की मौत को डेंगू के अंतर्गत नहीं रखा जा रहा है।