राजौरी में दो आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

राजौरी। जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर से सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने राजौरी में आतंकियों को घेर लिया था।

शुक्रवार को राजौरी जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई थी। जवानों ने मोर्चा संभाला और इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। बता दें कि इस मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी जख्मी हो गए हैं। घायल अधिकारी को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

गौरतलब है कि पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद से ही घाटी में लगातार आतंकियों के खिलाफ सेना का एक्शन जारी है। बुधवार, गुरुवार और अब शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया है। घाटी में आतंकी हमले के इनपुट के बाद से लगातार सेना ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया है। अलर्ट मोड में लगातार सेना आतंकियों का खात्मा कर रही है।

घाटी में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला के बीजबेहाड़ा इलाके में वीरवार जो आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने पुलिस बल पर हमला किया जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था। इस घटना के बाद फिलहाल आतंकी कहां हैं इसका पता अभी नहीं चल पाया था। हमले के बाद से ही पुलिस बलों ने भी आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *