नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी किया। पीएम ने अपने संबोधन में सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तान को भी लताड़ लगाई। इस बीच पीएम मोदी अब अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत विकास करता है तो न केवल देशवासियों का इससे फायदा होता है, बल्कि पूरे विश्व का इससे विकास होता है। पीएम ने कहा कि अगले कुछ सालों में ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
पीएम मोदी ने जैसे ही अमेरिकी संसद में अपना भाषण शुरू किया, वहां मोदी मोदी के नारे लगने लगे। पीएम ने इस बीच कहा कि ये मेरा नहीं, ये भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया में इस समय एआई की चर्चा है। पीएम ने कहा कि एक एआई तो इंडिया-अमेरिका भी है, जिसमें तेजी से विकास हो रहा है।