देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट आज घोषित हो चुका है। छात्र रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक साइट पर भी चेक कर कते हैं। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट UBSE, ubse.uk.gov.in. पर क्लिक कर रिजल्ट के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने एक मार्च 2019 से 27 मार्च 2019 तक कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। रिपोर्टों के अनुसार, कक्षा 10 वीं की परीक्षा में कुल 1,49,950 छात्र उपस्थित हुए। वहीं 12 वीं की परीक्षा में 1,24,867 छात्र मौजूद रहे।
उत्तराखंड बोर्ड 2019 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। हाईस्कूल में एमबी एमआइसी नथुवावाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड टॉप किया है। एसबी एमआईसी ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एसबीएम इंटर कॉलेज सितारगंज की सुरभि गहतोड़ी ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं, इंटरमीडिएट में एसबी एमआइसी चिन्यालीसौंण की शताक्षी तिवारी ने 98.0 फीसद अंक लाकर परीक्षा टॉप की है। एमबी एमआइसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी के छात्र सक्षम ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा व केएनउप्रेती जीआइसी पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोहरा ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों क्लास में बेटियां टॉपर रही हैं। इस बार बोर्ड का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 76.43 रहा है। जबकि इंटरमीडिएट में 82.47 प्रतिशत बच्चों ने कामयाबी हासिल की है।
गुरुवार को सभापति आरके कुंवर की देखरेख में परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ. नीता तिवारी के अनुसार इस बार उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 149927 व 12वीं में 124867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। बालिकाओं का सफलता प्रतिशत अधिक रहा है।
इंटरमीडिएट टॉप 25 रैंक में 100 स्टूडेंट्स
उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉप-25 में 100 स्टूडेंट्स शामिल हैं।
बागेश्वर जिला टॉप पर
बोर्ड परीक्षा में इस बार बागेश्वर जिला नंबर वन पोजिशन पर है। बागेश्वर के 85.99 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है।
10वीं में देहरादून की अनंता सकलानी ने टॉप किया है। 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी, 12वीं में कुल 76.2 9 प्रतिशत बालक और 83.79 प्रतिशत बालिकाएं पास हुई हैं।
आज बोर्ड का रिजल्ट सभापति आरके कुंवर की देखरेख में सुबह 10:30 बजे uaresults.nic.in पर रिजल्ट अपलोड किए गए। इसके अलावा 11वीं के नतीजे भी आज ही जारी किए जाएंगे।
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चली थी। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 149927 और इंटरमीडिएट 12 की परीक्षा के लिए 124867 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते मूल्यांकन का काम करीब 20 दिन देरी से शुरू हुआ था। एक अप्रैल की जगह उत्तर पुस्तिकाएं 20 अप्रैल से जांची गईं। इसके लिये 30 मूल्यांकन केंद्रों में छह हजार शिक्षकों को तैनात किया गया। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे।
Uttarakhand Board UBSE 10th & 12th Result 2019 Live Updates
11:16 बजे: इस साल 12वीं में 1,24,867 और 10वीं में 1,49,950 ने छात्रों ने परीक्षा दी है।
11:09 बजे: इस साल 12वीं में 80.13 और 10वीं में 76.43 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है।
11:04 बजे: सताकक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में टॉप किया है।
11:00 बजे: 10वीं में अनिता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।
10:59 बजे: इस साल 80.13 फीसद छात्रों ने परीक्षा पास की है।
10:57 बजे: इस साल सताकक्षी तिवारी ने 12वीं में टॉप किया है।
10:54 बजे: इस साल उत्तराखड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक मार्च 2019 से 27 मार्च 2019 तक आयोजित करवाई थी।
10:47 बजे: उत्तराखंड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है।
10:25 बजेः रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जारी होगा।
10:15 बजेः आज 10.30 बजे पर उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे आएंगे।
10 बजेः उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने एक मार्च 2019 से 27 मार्च 2019 तक कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी।
09.30 बजेः कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 149950 छात्र और छात्राएं उपस्थित हुए थे
09.15 बजेः 12वीं में 1,24,867 छात्र और छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट के लिए इन स्टेप्स से करें चेक
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
-वेबसाइट के होमपेज पर ‘UBSE Class 10th Result 2019’ या ‘UBSE Class 12th Result 2019’ के लिंक पर क्लिक करें।
-नया पेज खुलेगा। लॉगिन करने के लिए अपना नाम, रोल नंबर/ एडमिट कार्ड नंबर/हाल टिकट नंबर और जन्मतिथि का विवरण भरें।
-लॉगइन और रिजल्ट चेक करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे भविष्य में अपने पास सुरक्षित रखने के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें।
बोर्ड से इतने छात्र हुए थे पास
पिछले साल कक्षा 10 वीं में कुल पास होने वाले छात्र 74.57 प्रतिशत दर्ज किए गए। वहीं कक्षा 12 वीं में कुल 78.97 प्रतिशत छात्र पास हुए। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर अधिक विवरण और अपडेट देख सकते हैं।
10:57 बजे: इस साल सताकक्षी तिवारी ने 12वीं में टॉप किया है।
10:54 बजे: इस साल उत्तराखड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक मार्च 2019 से 27 मार्च 2019 तक आयोजित करवाई थी।
10:47 बजे: उत्तराखंड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है।
10:25 बजेः रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जारी होगा।
10:15 बजेः आज 10.30 बजे पर उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे आएंगे।
10 बजेः उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने एक मार्च 2019 से 27 मार्च 2019 तक कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी।
09.30 बजेः कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 149950 छात्र और छात्राएं उपस्थित हुए थे
09.15 बजेः 12वीं में 1,24,867 छात्र और छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट के लिए इन स्टेप्स से करें चेक
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
-वेबसाइट के होमपेज पर ‘UBSE Class 10th Result 2019’ या ‘UBSE Class 12th Result 2019’ के लिंक पर क्लिक करें।
-नया पेज खुलेगा। लॉगिन करने के लिए अपना नाम, रोल नंबर/ एडमिट कार्ड नंबर/हाल टिकट नंबर और जन्मतिथि का विवरण भरें।
-लॉगइन और रिजल्ट चेक करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे भविष्य में अपने पास सुरक्षित रखने के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें।
बोर्ड से इतने छात्र हुए थे पास
पिछले साल कक्षा 10 वीं में कुल पास होने वाले छात्र 74.57 प्रतिशत दर्ज किए गए। वहीं कक्षा 12 वीं में कुल 78.97 प्रतिशत छात्र पास हुए। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर अधिक विवरण और अपडेट देख सकते हैं।