उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: 31 जुलाई को सुबह 11 बजे घोषित होंगे परिणाम

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे 31 जुलाई शनिवार को जारी किए जाएंगे। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं व 12वीं के नतीजे सुबह 11:00 बजे घोषित होंगे।शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय उत्तराखंड बोर्ड के कार्यालय में नतीजे घोषित करेंगे। परिणाम अमर उजाला की वेबसाइट और उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे।

इन लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं रिजल्ट:
uaresults.nic.in
www.ubse.uk.gov.in
https://results.amarujala.com

परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र एक महीने के अंदर कर सकते हैं आवेदन
छात्रों के 9वीं, दसवीं और 11वीं के अंकों को देखकर परीक्षाफल तैयार किया जा रहा है। परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र एक महीने के अंदर आवेदन कर सकते हैं। परिस्थितियां अनुकूल होने पर उनकी परीक्षा कराई जाएगी।

बता दें कि इस साल हाईस्कूल में 1 लाख 48 हजार 350 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 22 हजार 198 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। मार्च-अप्रैल में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने परीक्षा रद्द करा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *