उत्तराखंड:अगले कुछ दिन तेज बारिश के आसार
देहरादून। उत्तराखंड में सितंबर में शुरुआत से ही अधिकतर जिलों में बारिश बेहद कम दर्ज की गई है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन में बारिश का दौर तेज हो सकता है। विभाग ने शुक्रवार को कुमाऊं में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी और पौड़ी में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पहाड़ों पर भी बारिश न होने से मौसम शुष्क बना हुआ है। मंगलवार को दिनभर धूप खिली रही और अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शुक्रवार को कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और ऊधमिसंह नगर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
जबकि, गढ़वाल के कुछ जिलों में हल्की बारिश की आशंका है। बताया मानसून अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही मानूसन की विदाई हो सकती है। फिलहाल प्रदेश में चारधाम सहित अधिकतर यातायात मार्ग सुचारु हैं।