दरक रहा उत्तराखंड

जोशीमठ: उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसाव और मकानों में दरार की दहशत अभी खत्म भी नहीं हुई कि गढवाल मंडल के कर्णप्रयाग में इसी तरह की घटना सामने आई है. यहां बहुगुणा नगर में भू-धंसाव होने के साथ 30 से अधिक मकानों में दरारें आ गई हैं.

हालात को देखते हुए प्रभावित मकानों में रहने वाले सभी परिवारों ने खुद अपने मकान खाली कर सुरक्षित ठिकानों पर शरण ली है. कोई अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा है तो कोई खुले आसमान के नीचे टेंट तिरपाल डालकर सरकार से राहत की गुहार की है.

प्रभावित मकानों में रहने वाले लोगों ने बताया कि करीब दो दर्ज परिवारों ने यहां से पलायन कर लिया है. कुछेक लोग ही यहां बचे हैं. लेकिन इन्हें रहने के लिए अभी तक शासन या प्रशासन की ओर से कोई ठोस ठिकाना नहीं उपलब्ध कराया गया है.

मजबूरी में लोग खुले आसमान के नीचे टेंट और तिरपाल डालकर रात गुजारने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक कर्णप्रयाग के अप्पर बाजार वार्ड के भी तीस परिवारों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. आशंका है कि यह खतरा और बढ़ सकता है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक हाल ही में सरकार ने मंडी के निर्माण कार्य के चलते खुदाई कराई थी. अनियमित तरीके से हुए निर्माण कार्य के चलते कर्ण प्रयाग क्षेत्र में भी तबाही का आलम बनने वाला है. हालात को देखते हुए सरकार ने सेना को भी सतर्क कर दिया है.

गढ़वाल मंडलायुक्त सुशील कुमार सिंह के मुताबिक भविष्य की स्थिति को देखते हुए इमरजेंसी में सेना को सतर्क रहने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि राहत कार्य चलाने और अन्य इलाकों में निगरानी के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) से भी मदद मांगी जा रही है. इसरो की मदद से मिलने वाली सेटेलाइट तस्वीरों से हालात पर नजर रखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *