उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर क्रैश,6 की मौत

उत्तरकाशी:उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि एक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. हादसा उस वक्त हुआ जब एयरो ट्रांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलिकॉप्टर यमुनोत्री की ओर जाते वक्त गंगनानी के पास क्रैश होकर 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया.

SDRF उत्तराखंड पुलिस ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड (देहरादून) से खरसाली हेलीपैड (यमुनोत्री) के लिए रवाना हुआ था. सुबह लगभग 8:45 बजे, यह हेलिकॉप्टर गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास हादसे का शिकार हो गया.

हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 की मौत हो गई, जबकि 1 घायल का इलाज जारी है. मारे गए यात्रियों में उत्तर प्रदेश की 79 वर्षीय राधा अग्रवाल भी शामिल हैं. अन्य मृतकों में मुंबई की काला सोनी, विजया रेड्डी और रुचि अग्रवाल, आंध्र प्रदेश के भास्कर और वेदावती कुमारी तथा पायलट रॉबिन सिंह (गुजरात) शामिल हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताया है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव मदद दी जाए और हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए. SDRF, स्थानीय पुलिस, फायर और मेडिकल टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.

हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी या मौसम के कारण यह हादसा हो सकता है. प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *