दिल्ली से उत्तराखंड के लिए चलेगी वंदे भारत!

नई दिल्लीः देश में फिलहाल 15 वंदे भारत का परिचालन किया जा रहा है. अब जल्द ही एक और रूट पर वंदे भारत चलनी शुरू हो जाएगी. खबरों के मुताबिक, अगले महीने से दिल्ली और उत्तराखंड के देहरादून के बीच वंदे भारत का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

वंदे भारत के शुरू हो जाने से लोगों को पॉपुलर हॉलीडे डेस्टिनेशंस पर पहुंचने के लिए एक लग्जरी ट्रेन मिल जाएगी. साथ ही तीर्थ स्थलों की ओर जाने वाले लोग भी इस ट्रेन का आनंद ले सकेंगे. दिल्ली-देहरादून रूट भारत के कुछ सबसे बेहतरीन पर्यटन रूट्स में शामिल है.

दिल्ली-देहरादून के बीच अभी भी कई ट्रेनें चलती हैं लेकिन उनका ट्रैवल टाइम थोड़ा ज्यादा है. वंदे भारत के चालू हो जाने से यह सफर कम समय में पूरा किया जा सकेगा. दिल्ली-देहरादून का सफर 315 किलोमीटर का है. जिसे पूरा करने में वंदे भारत करीब 5 घंटे का समय लेगी. इस बीच यह कुछ ही बड़े स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन कहां-कहां रुकेगी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, कयास लग रहे हैं कि कुछ बड़े स्टेशनों पर इसका स्टॉप होगा. यह ट्रेन दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड पहुंचेगी. इस बीच मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की और हरिद्वार में इसका स्टॉप हो सकता है. इस तरह से दिल्ली-देहरादून वंदे भारत बीच में 4 स्टेशनों पर रुकेगी. इससे हरिद्वार व उत्तराखंड के अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंचने में लोगों को आसानी होगी.

यह ट्रेन करीब 5 घंटे में अपना सफर तय करेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ट्रेन दिल्ली से शाम 5 बजे निकलेगी और करीब 10 बजे रात को देहरादून पहुंच जाएगी. यही ट्रेन सुबह 8 बजे देहरादून से चलेगी और दोपहर 1 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगी. संभव है कि यह ट्रेन देश की 16वीं वंदे भारत हो. हालांकि, रांची और पटना के बीच भी एक वंदे भारत चलाए जाने की तैयारी है. देखना होगा कि इनमें से किसका परिचालन पहले शुरू किया जाता है.

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत में एसी चेयरकार में एक तरफ का टिकट 915 रुपये का होने की उम्मीद है. वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयरकार की टिकट 1425 रुपये की हो सकती है. इस रूट पर वंदे भारत की टिकट अन्य रूट्स के मुकाबले कम होने की उम्मीद है क्योंकि यह यह रूट बाकियों के मुकाबले छोटा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *