भीड़ बढ़ने पर रोेकने पड़े सैलानियों के वाहन

नैनीताल:  मार्च के दूसरे वीकेंड पर नैनीताल में सैलानियों का तांता लगा रहा। सुबह से शाम तक शहर में सैलानी पहुंचते रहे। इसके चलते पूरे दिन सड़कों पर जाम लगता रहा। वाहनों का ज्यादा दबाव होने पर नगर से पहले सैलानियों के वाहनों को रोकना पड़ा। धीरे-धीरे इन्हें नगर में भेजा गया। यातायात व्यवस्थित करने में पुलिस को पूरे दिन मशक्कत करनी पड़ी।

होली के बाद नैनीताल में सैलानियों संख्या में इजाफा देखने को मिला। शनिवार को भी नैनीताल में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे। पंतपार्क, चाट बाजार व मालरोड सैलानियों से पटे नजर आए। सैलानियों ने नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठाया। दिनभर सैलानियों की आवक से नगर की डीएसए व मेट्रोपॉल पार्किंग दोपहर में पैक हो गई थी।

इसके बाद सूखाताल पार्किंग में भी लगभग 100 वाहन पार्क किए गए। उसके बाद भी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। दिनभर मालरोड, तल्लीताल, मस्जिद तिराहा व चीना बाबा चौराहे पर जाम लगता रहा। यातायात को व्यवस्थित करने में पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

वाहनों का दबाव ज्यादा बढ़ने पर पुलिस ने वाहनों को रोक-रोककर शहर में भेजा। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि शहर में वाहनों का ज्यादा दबाव होने पर नगर से पहले हनुमान गढ़ी और पाइंस में वाहनों को रोका। इन्हें समयांतराल पर सीमित संख्या में शहर में भेजा गया। फिलहाल शटल सेवा चलाने की जरूरत नहीं पड़ी।

इधर जू वन क्षेत्राधिकारी अजय रावत ने बताया कि शनिवार को सैलानियों की अच्छी भीड़ रही। बताया कि जू में 996, वाटरफॉल में 735 व बॉटनीकल गार्डन में 242 सैलानी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *