दुनिया के सबसे अनूठे मंदिर में बजरंगबली के 21 रूपों का करें दर्शन

रामनगर: यह भारत ही नहीं अलबत्ता दुनिया का अकेला ऐसा मन्दिर है जहां एक साथ बजरंगबली के नौ रूपों के साथ ही उनकी बारह लीलाओं के दर्शन होते हैं। मन्दिर का निर्माण करा रहे हनुमान सेवा ट्रस्ट के संरक्षक आचार्य विजय बताते हैं कि मंदिर का निर्माण अनवरत जारी है। इस धाम का दुनिया का सबसे खूबसूरत धाम बनाया जाएगा।

हनुमान धा से संस्थापक आचार्य विजय बताते हैं कि हनुमान धाम में 2011 से शुरू हुआ निर्माण कार्य जारी है। हनुमान धाम भारत के पांचवें धाम के रूप में अपनी कीर्ति पताका पूरे विश्व में लहराएगा। क्योंकी हनुमान जी के नौ स्वरूप और 12 लीलाओं यानी उनके कुल 21 स्वरूप को दर्शाने वाला यह दुनिया में अकेला मन्दिर है। कहते है यह धाम देश की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा एवं संवर्धन का प्रमुख केंद्र साबित होगा।

अभी हनुमान धाम पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है मगर मन्दिर के भव्य स्वरूप और मन्दिर में विराजमान हनुमान जी के विभिन्न रूप देखने के लिए हर रोज सैकड़ों लोग पहुँच रहे हैं। किशनपुर छोई में अंजनी ग्राम के नाम से विख्यात हो चले हनुमान धाम में अब गिरिजा मन्दिर के अलावा कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक भी भारी संख्या में पहुँचते है।

आचार्य विजय कहते हैं कि हनुमान जी के जीवन के दो ही लक्ष्य थे सेवा और भक्ति। बस उनके आदर्शों पर चलते ही इस धाम का निर्माण किया है। धाम में भक्ति का काम यानी मन्दिर निर्माण और हनुमान जी के नौ स्वरूपों व 12 लीलाओं को मन्दिर में भक्तों के लिए स्थापित कर कर दिया गया है। अब सेवा कार्य के लिए काम होना बाकी है। जो प्रगति पर है।

ये है धाम में हनुमान के नौ रूप

1 – दिव्यस्वरूप

2 – माँ अंजनी के साथ बाल रूप

3 – राम जी के चरणों में दास्य रूप

4 – रमामणी हनुमान

5 – संकीर्तनी हनुमान

6 – पंच मुखी हनुमान

7 – संजीवनी हनुमान

8 – राम लक्ष्मण को कंधों पर लिए पराक्रमी हनुमान

9 – राम सीता हृदय में राममयी हनुमान।

 

आचार्य विजय कहते हैं धाम में दिव्यांग सेवा केंद्र का काम भी होना है, जहाँ दिव्यांगजनों को कृतिम अंग निशुल्क देकर इनकी सेवा की जा सके। अभी तक दो शिविर उनकी सेवा के लिए लगाए जा चुके है। इसी तरह वानप्रस्थ आश्रम बनना है जिसमें पति-पत्नी कुछ दिन आकर भक्ति भाव से यहाँ शांति पूर्वक अपना जीवन-यापन कर सकें ।

मन्दिर के संरक्षक विजय जी कहते हैं कि धाम के निर्माण के लिए पूरे देशभर से भक्तजन अपनी श्रद्धानुसार दान दे रहे हैं। जिससे धाम का काम चल रहा था। मगर कोरोना के कारण दान देने की स्थिति में फिलहाल कमी आयी है। मगर धाम में धीमे से ही सही काम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *