जोशीमठ में पानी के डिस्चार्ज घटकर 171 एलपीएम हुआ 

जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.36 करोड़ रूपये की धनराशि 224 प्रभावित भू स्वामियों को वितरित की गई*

प्रभावित 95 किरायेदारों को 47.50 लाख रुपए की धनराशि तत्काल राहत के तौर पर वितरित की गई

*जोशीमठ में उद्यान विभाग की भूमि पर मॉडल प्री फैब्रिकेटेड शेल्टर का निर्माण कार्य जारी, शीघ्र पूरा होने की संभावना

*ढाक गांव, चमोली में प्री फैब्रिकेटेड ट्रांजिशन सेंटर हेतु भूमि विकास का कार्य जारी *

सर्वेक्षण में दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं

देहरादूनः सचिव आपदा प्रबन्धन डा0 रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशीमठ नगर क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव एवं भूस्खलन के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे राहत व बचाव तथा स्थायी/अस्थायी पुनर्वास आदि से सम्बन्धित किये जा रहे कार्यो की शुक्रवार को मीडिया सेंटर सचिवालय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.36 करोड़ रूपये की धनराशि 224 प्रभावित भूस्वामियों को वितरित कर दी गई है |

95 प्रभावित किरायेदारों को 47.50 लाख की धनराशि तत्काल राहत के रूप में वितरित की गई है | जोशीमठ में उद्यान विभाग की भूमि पर मॉडल प्री फैब्रिकेटेड शेल्टर निर्माणाधीन है | शीघ्र निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है | ढाक गांव, चमोली में प्री फैब्रिकेटेड ट्रांजिशन सेंटर हेतु भूमि विकास का कार्य जारी है | सर्वेक्षण में दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है |

सचिव आपदा प्रबन्धन ने जानकारी दी है कि जोशीमठ में प्रारम्भ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज जो कि 06 जनवरी 2023 को 540 एल.पी.एम. था, वर्तमान में घटकर 171 एलपीएम हो गया है। अस्थायी रूप से चिन्हित राहत शिविरों में जोशीमठ में कुल 661 कक्ष हैं जिनकी क्षमता 2957 लोगों की है तथा पीपलकोटी में 491 कक्ष हैं जिनकी क्षमता 2205 लोगों की है। अभी तक 863 भवनों में दरारें दृष्टिगत हुई है।

उन्होनें जानकारी दी कि गांधीनगर में 01, सिंहधार में 02, मनोहरबाग में 05, सुनील में 07 क्षेत्र / वार्ड असुरक्षित घोषित किए गए हैं। 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित है। 250 परिवार सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी रूप से विस्थापित किये गये हैं। विस्थापित परिवार के सदस्यों की संख्या 902 है। 39 प्रभावित परिवार रिश्तेदारों या किराए के घरों में चले गए हैं |
[5:25 PM, 1/27/2023] +91 94101 89723: Water discharge in Joshimath reduced to 171 LPM

An amount of Rs 3.36 crore was distributed to 224 affected land owners in Joshimath as interim relief*

An amount of Rs 47.50 lakh was distributed to 95 affected tenants as immediate relief

*Construction of model pre-fabricated shelter continues on the land of Horticulture Department in Joshimath, likely to be completed soon

*Land development work in progress for pre fabricated transition center in Dhak village, Chamoli *

There is no increase in the number of buildings with cracks in the survey.

Secretary Disaster Management Dr. Ranjit Kumar Sinha briefed media about the work being done by the state government for relief, rescue and permanent/temporary rehabilitation after land subsidence and landslides in Joshimath town area on Friday at the Media Center Secretariat.

Secretary Dr. Sinha informed that an amount of Rs 3.36 crore has been distributed to 224 affected landowners in Joshimath as interim relief. An amount of 47.50 lakhs has been distributed as immediate relief to 95 affected tenants. Model pre-fabricated shelters are under construction on the land of Horticulture Department in Joshimath. The construction is likely to be completed soon. Land development work is going on for Pre Fabricated Transition Center at Dhak village, Chamoli. The number of buildings with cracks has not increased in the survey.

Secretary Disaster Management has informed that the initial discharge of water in Joshimath which was 540 LPM on January 06, 2023, has currently reduced to 171 LPM. In the temporarily identified relief camps, Joshimath has a total of 661 rooms with a capacity of 2957 people and Pipalkoti has 491 rooms with a capacity of 2205 people. Till now cracks have been noticed in 863 buildings. He informed that 01 area/ward has been declared unsafe in Gandhinagar, 02 in Singhdhar, 05 in Manoharbagh, 07 in Sunil. 181 Buildings are located in unsafe area. 250 families have been temporarily displaced in view of security. The number of displaced family members is 902. 39 affected families have moved to relatives or rented houses.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *