देहरादून. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से क़ई जिलों में जमकर बारिश हुई है. देहरादून में वर्षा के चलते 6 डिग्री सेल्सियस तापमान में कमी दर्ज की गई है. इसी के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे पर्वतीय इलाकों से मैदान इलाकों तक में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और अचानक मौसम ठंडा हो गया है. लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं. आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
सोमवार को जहां एक तरफ देहरादून में झमाझम बारिश देखने के लिए मिली तो वहीं केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. जिसके बाद धाम और इसके आसपास की पहाड़ियां बर्फ की चादर में लिपटीं नजर आई. बीती रोज दोपहर 1:30 बजे के बाद शुरू हुई बर्फबारी से केदारपुरी में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद यात्रियों ने बर्फबारी का आंनद लिया.
पहले ही मौसम विभाग ने 6 और 7 अक्टूबर को बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी. वहीं रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि गर्म कपड़े और जरूरी सामान साथ लेकर ही यात्रा करने के लिए आएं. केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे.उससे पहले सीजन की पहली बर्फबारी यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बनी है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज (मंगलवार) उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बौछार होने की संभावना है. वहीं 4000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं -कहीं भारी वर्षा के साथ ही बर्फबारी (4000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में) होने की संभावना है.
इसके साथ ही सभी जनपदों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, 40-50 कि.मी./घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है, इन जिलों में कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है.राजधानी देहरादून में आज आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है.
वहीं हल्की से मध्यम वर्षा/गर्जन के साथ बौछार के एक या दो दौर होने की संभावना है. हलांकिकुछ क्षेत्रो में दौर तीव हो सकते है और कुछ क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं चलने (40-50 कि.मी./घंटा) की संभावना है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.