देहरादून: उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बारिश का दौर रहेगा. शुरुआत 24 अप्रैल को राज्य के 3 जिलों में बारिश से होगी. अगले दिन ये बारिश 5 जिलों तक मौसम को बदलेगी. 26 अप्रैल को राज्य के 8 जिलों में बारिश का अनुमान है. 27 अप्रैल को 3 जिलों में बारिश के बाद बादल थोड़ा शांत होंगे.
उत्तराखंड में गुरुवार से बदलेगा वेदर: मौसम विभाग ने कल गुरुवार को जिन तीन जिलों में बारिश का अनुमान लगाया है, उनमें दो जिले गढ़वाल मंडल में हैं तो एक जिला कुमाऊं मंडल में है. गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी और चमोली जिलों में गुरुवार से चार दिन बारिश होगी. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में कल से चार दिन बारिश होने का अनुमान है.
गुरुवार से चार दिन बारिश का अनुमान: मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश होने का अनुमान है. वहीं इस दिन पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी बादल बरसेंगे. बारिश के लिहाज से 26 अप्रैल ज्यादा संवेदनशील है.
मौसम विभाग ने जो अनुमान जारी किया है, उसके अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग के साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में भी बारिश होगी. 27 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों का तापमान: उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में इन दिनों घूमने के लिए मौसम बहुत अच्छा है. पहाड़ों की रानी मसूरी का अधिकतम तापमान 28° और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस है. धनौल्टी का अधिकतम तापमान 29° और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है. चोपता का अधिकतम तापमान 25° और न्यूनतम तापमान 06° सेल्सियस है. गैरसैंण का अधिकतम तापमान 29° और न्यूनतम तापमान 11° सेल्सियस है.
नैनीताल का अधिकतम तापमान 32° और न्यूनतम तापमान 17° सेल्सियस है. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 27° और न्यूनतम तापमान 11° सेल्सियस है. रानीखेत का अधिकतम तापमान 32° और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है. कौसानी का अधिकतम तापमान 26° और न्यूनतम तापमान 04° सेल्सियस है. धारचूला का अधिकतम तापमान 30° और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है.