बारात का वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, 10 घायल

जोशीमठ : मारवाड़ी थैंग मोटर मार्ग पर मंगलवार देर शाम थैंग गांव से चार किलोमीटर पहले थली तोक में बरातियों से भरा एक वाहन खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में दूल्हे की रिश्तेदार महिला समेत दो की मौत हो गई, जबकि दस अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से एक बराती की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल गोपेश्वर रेफर किया गया है। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें एक व्यक्ति सुरक्षित है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी एसडीआरएफ व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। घायलों को स्थानीय नागरिकों की मदद से रेस्क्यू कर जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं अस्पताल में उपचार करा रहे घायलों के स्वजन ने अस्पताल की बदइंतजामी पर हंगामा भी काटा। आरोप था कि घायलों के लिए पर्याप्त बेड तक उपलब्ध नहीं थे।

थैंग गांव के गांव काड़ाखोला गांव तोक से प्रवेश सिंह की बरात बोलेरो वाहन से किमाणा गांव गई थी। मंगलवार शाम सवा सात बजे करीब बरात वापस थैंग गांव आ रही थी कि बदरीनाथ हाईवे पर थली तोक के पास अचानक वाहन चालक जितेंद्र राणा निवासी ग्राम चाई, थाना जोशीमठ वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में जा गिरा। बरात में कुल 13 लोग सवार थे, जो खेतों में छिटक गए।

ग्रामीणों को घटना का पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसडीएम कुमकुम जोशी मौके पर पहुंची। इस दौरान एसडीआरएफ और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने स्थानीय निवासियों के सहयोग से घायलों को खाई से निकाला।

पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शाह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से जोशीमठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यहां पर उपचार के दौरान ग्रामीण कलम सिंह नेगी और दूल्हे की रिश्तेदार संगीता की मौत हो गई।

घायलों को अस्पताल लाने के लिए जोशीमठ से किमाणा गांव जा रही एंबुलेंस का भी चाईं गांव के पास एक्सेल टूट गया, इससे एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। इसके बाद आननफानन में जोशीमठ से दूसरी एंबुलेंस मौके पर भेजी गई और तब जाकर घायलों को जोशीमठ के सामुदायिक केंद्र में पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *