पर्यटन को लगे पंख

मनाली: सप्ताहांत पर में पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। एक साथ तीन अवकाश होने से पर्यटन नगरी मनाली में चहलकदमी बढ़ गई है। मनाली के होटलों में आक्युपेंसी 70 प्रतिशत के पार हो गई है।

अधिकतर स्तरीय होटल एडवांस में बुक हैं। मध्यम स्तर के होटलों में भी कारोबार ठीक है। मनाली के साथ-साथ लाहुल घाटी के कोकसर, सिस्सू, केलंग व जिस्पा के होटलों में भी रौनक छा गई है।

हालांकि यह भीड़ एक साथ तीन अवकाश होने के चलते उमड़ी है, लेकिन निचले क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने से मनाली में भी पर्यटन ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को अन्य राज्यों से 1100 पर्यटक वाहन पहुंचे जबकि प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी 500 से अधिक वाहनों ने मनाली में दस्तक दी है।

शनिवार को यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। मनाली के अधिकतर होटलों में कुल्लवी नाटी की व्यवस्था की गई है, जबकि अधिकतर होटलों में डीजे पर्यटकों के मनोरंजन का साधन बना हुआ है।

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर व उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि सप्ताहांत में एक साथ तीन अवकाश होने के चलते मनाली में रौनक दो गुना हुई है। पर्यटन निगम मनाली के डीजीएम बीएस आक्टा ने बताया कि निगम के सभी होटलों में कारोबार अच्छा चल रहा है। आने वाले समय में कारोबार चरम पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *