देहरादूनः सिडकुल थाना क्षेत्र के टांडाटिहरा में हैंडपंप से पानी भरने को लेकर एक महिला से मारपीट कर सिर में लोहे की बाल्टी मार दी गई. इसमें एक महिला को गंभीर चोट आई. पुलिस ने पिता-पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घटना दोपहर की है. जब महिला परविंदर कौर घर से नजदीक एक हैडपंप पर पानी लेने गई थी. आरोप है कि यहां पर उसे हैंडपंप पर कुछ लोगों ने नल को अपना व्यक्तिगत बताकर पानी भरने से रोक दिया गया. विरोध करने पर परविंदर कौर के सर में बाल्टी मार दी गई.
शिकायतकर्ता आनंद सिंह पुत्र रामकला निवासी टांडा टिहरा ने कहा कि नल पर झगड़ा होने के बावजूद आरोपी उनके घर पर आ धमके. थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि धूम सिंह, जुगनी पत्नी धूम सिंह, रोहताश पुत्र धूम सिंह, दीक्षान्त और रिक्षान्त के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाइक सवार शिवभक्तों को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सिविल लाइंस कोतवाली को बवाना दिल्ली निवासी सोमवीर में तहरीर देकर बताया कि 13 जुलाई को पुत्र सतपाल उर्फ शिवम अपने साथियों के साथ बाइक से हरिद्वार जा रहा था. इस बीच कोर कॉलेज के पास वाहन ने पुत्र की बाइक में टक्कर मार दी थी.