देहरादून: भाऊवाला गांव का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है जिसको देखकर लोग डर जा रहे हैं। दरअसल यहां एक घर के पास पेड़ पर 14 फीट लंबा किंग कोबरा बैठा दिखा। पूरे इलाके में दहशत फैल गई। तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर आई। रेस्क्यू टीम को जहरीले सांप को पकड़ने में मशक्कत का सामना करना पड़ा। इतने बड़े कोबरा को देखकर वहां मौजूद लोग खौफजदा रहे।
सांप को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की गई, लेकिन वह काबू में नहीं आया। करीब डेढ़ घंटे तक वन कर्मियों ने इसे पकड़ने का प्रयास जारी रखा। इस दौरान सांप पकड़ने वाली हुक स्टिक भी इसका बोझ सहन नहीं कर सकी। इसके बाद क्विक रिस्पांस टीम को बुलाया गया। प्रवेश कुमार और अरशद खान मौके पर पहुंचे। उन्हें वन्य जीव और सांपों को पकड़ने का करीब 23 साल का अनुभव है।
टीम ने देखा कि यह एक किंग कोबरा था, जो करीब 14 फीट लंबा और 10 किलो का था। टीम के सदस्यों ने इसे पकड़ना शुरू किया और 10 मिनट में रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू टीम ने देखा कि सांप काफी लंबा और भारी होने के कारण हुक स्टिक से नहीं पकड़ा जा सकता।
उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर वहां मौजूद बैग से इसे ढककर पकड़ लिया। टीम ने बताया कि किंग कोबरा बेहद समझदार होता है और वह जल्दी से किसी इंसान पर हमला नहीं करता। इसके पीछे का कारण यह है कि वह अपने जहर को इंसान पर बर्बाद नहीं करना चाहता और वह अपने शिकार पर ही इसके उपयोग को प्राथमिकता देता है।