ताश के पत्तों की तरह ढह गया 3 मंजिला होटल

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से आहत आ गई है। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गरज-चमक के साथ बारिश और भूस्खलन को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है।

मंगलवार को उत्तरकाशी में बादल छाए हुए हैं। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। जनपद में एक जिला मार्ग और 10 ग्रामीण संपर्क मार्ग अवरुद्ध है।गौरीकुंड हाईवे पर फाटा से आगे रामपुर में एक तीन मंजिला होटल क्षतिग्रस्त होकर हाईवे पर गिर गया। इसमें तीस से अधिक कमरे थे। इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई।

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर टोटा घाटी के समीप भी मार्ग का बड़ा हिस्सा टूट गया है। यह मार्ग सोमवार देर साइन से बंद है। जिसे खोलने का काम जारी है। मगर, अब तोता घाटी में मार्ग का बड़ा हिस्सा टूटने के बाद और भी मुश्किल खड़ी हो गई है।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट के पास राजमार्ग भारी भूस्खलन और बोल्डर गिरने के कारण अवरुद्ध हो गया है। राजमार्ग पर लगातार पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी है। जिसके कारण राजमार्ग के दोनों और यातायात को रोका गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूस्खलन के रुकने के बाद ही राजमार्ग को सुचारू करने का कार्य शुरू हो पाएगा। डाबरकोट में पिछले 10 दिनों के बाद फिर से भूस्खलन सक्रिय हुआ है।

शिवपुरी नाले में उफान आने से लापता कैंप कर्मी का शव एसडीआरएफ ने बरामद किया है। सोमवार रात्रि शिवपुरी नाले में भी भारी उफान आने से नाले का पानी यहां एक कैंप में घुस गया, जिससे कैंप की कैंटीन का हिस्सा बह गया।यहां कम कर रहा कर्मचारी गौतम (30 वर्ष) तब से लापता था। मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने गौतम के शव को नाले में बरामद किया है।

आज कोतवाली उत्तरकाशी का थाना दिवस आयोजित होगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी जनसंवाद कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे।‌ इसको लेकर कोतवाली में तैयारियां की गई हैं। साथ ही शहर और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया है। जिससे सुझाव और शिकायतें दर्ज की जा सकें।

हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी के समीप स्थित नाले से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। इसकी पहचान नहीं हो पाई है। मंगलवार की सुबह स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को नाले में शव नजर आने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को नाले से बाहर निकल गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है।

आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। क्षेत्र में लगातार रुक रुक कर वर्षा हो रही है, जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार दुग्गड के मध्य चट्टानों से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे खतरा बना हुआ है। अभी भी आसमान में काले बादल छाए हैं व बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *