नई दिल्लीः दुनिया के कई देश आज कई मोर्चों पर युद्ध की आग में जल रहे हैं. रूस-यूक्रेन का युद्ध दो साल से ज्यादा समय से खत्म ही नहीं हो पाया है. इजरायल और हमास व इजरायल और ईरान के बीच भी चीजें ठीक नहीं हैं. अब तो अमेरिका जिसे दुनिया की सबसे बड़ी सुपर पावर कहा जाता है और जो हमेशा शांति की बातें करता रहा है, वह भी युद्ध के मैदान में उतर चुका है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर तेजी से बढ़ रही है.बस फर्क सिर्फ इतना होगा कि यह युद्ध सिर्फ जमीन या आसमान में ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में भी लड़ा जा सकता है. चलिए जानें कि वो कौन से चार देश हैं, जो कि आसमान में भी युद्ध लड़ सकते हैं.
दुनिया के कुछ बड़े देश भविष्य को ध्यान में रखते हुए पहले ही स्पेस वॉर की तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने अंतरिक्ष में अपने जासूसी और सैन्य सैटेलाइट भेज दिए हैं. इतना ही नहीं इनके पास अब ऐसी टेक्नोलॉजी भी है जिससे कि वे दुश्मन के सैटेलाइट का खात्मा कर सकते हैं. इस बीच में खास बात यह है कि इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर अमेरिका का है. अमेरिका हमेशा से दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है. उसके पास एंटी-सैटेलाइट मिसाइल (ASAT) तकनीक है. यह मिसाइल सीधा अंतरिक्ष में मौजूद किसी उपग्रह को मार गिरा सकती है. साल 1985 में अमेरिका ने एक ट्रायल भी किया था, जिसमें F-15 जेट से मिसाइल दागकर सैटेलाइट को खत्म कर दिया गया था. इसके अलावा, अमेरिका के पास कई स्पाई सैटेलाइट भी हैं, वो भी दुनिया पर नजर रखते हैं.
ताकतवर देशों की लिस्ट में दूसरा नाम रूस का है. रूस भी अंतरिक्ष युद्ध की ताकत रखने वाले देशों में गिना जाता है. साल 2007 के बाद रूस ने कई गुप्त मिशन पूरे किए हैं और इस दौरान एंटी-सैटेलाइट तकनीक का परीक्षण भी किया. 2021 में तो अमेरिका ने आरोप लगाया था कि रूस ने एक मिसाइल से अपने ही एक उपग्रह को मार गिराया था.
चीन भी ऐसा देश है जो कि इस क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. साल 2007 में चीन ने पहली बार एंटी-सैटेलाइट मिसाइल का टेस्ट किया था और एक वेदर सैटेलाइट को नष्ट कर दिया. चीन के पास भी कई जासूसी सैटेलाइट हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि उसने पाकिस्तान की मदद के लिए भारत पर निगरानी रखने में यही सैटेलाइट्स इस्तेमाल की थीं.
भारत भी कमजोर नहीं है. भारत ने भी पिछले कुछ सालों में अंतरिक्ष युद्ध की क्षमता हासिल की है. साल 2019 में मिशन शक्ति के तहत भारत ने एक लो-ऑर्बिट सैटेलाइट को अपनी एंटी-सैटेलाइट मिसाइल से मार गिराया था. इस सफलता के बाद दुनिया ने भारत की तकनीक और शक्ति को माना.