वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश नीति एक्सपर्ट और शीर्ष गोपनीय सूचनाओं तक पहुंच रखने वाले वरिष्ठ अधिकारी एश्ले टेलिस को चीनी जासूस होने का आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एश्ले टेलिस को भारत और दक्षिण एशिया मामलों के लिए वॉशिंगटन के अग्रणी विशेषज्ञों में गिना जाता है। खास बात है कि टेलिस का जन्म भारत में ही हुआ था। टेलिस पर राष्ट्रीय रक्षा दस्तावेजों को अवैध रूप से रखने और कथित तौर पर कई मौकों पर चीन के सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करने का आरोप लगाया गया है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एश्ले टेलिन ने कथित तौर पर संवेदनशील सामग्री हटाई और 2023 से चीनी प्रतिनिधियों के साथ अनधिकृत संपर्क बनाए रखा।
अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई और न्याय विभाग का राष्ट्रीय रक्षा प्रभाग इसकी जांच कर रहा है। कोर्ट में दायर एक आपराधिक शिकायत में कहा गया है कि भारत में जन्में और अब अमेरिकी नागरिक टेलिस 2001 से विदेश विभाग में सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा सूचनाओं को अवैध रूप से अपने पास रखा। उनके पास अति-गोपनीय मंजूरी और संवेदनशील रक्षा एवं राजनयिक सामग्रियों तक पहुंच थी।
जब वर्जीनिया स्थित उनके आवास की तलाशी ली गई तो जांचकर्ताओं को कथित तौर ‘टीप सीक्रेट’ और ‘सीक्रेट’ चिह्नित किए एक हजार से ज्यादा पन्नों के दस्तावेज मिले। अभियोजकों का आरोप है कि एश्ले टेलिस ने अपने सरकारी पद का इस्तेमाल करते हुए सितम्बर 2024 तक अपने लिए गोपनीय दस्तावेज छपवाए। हलफनामे के अनुसार, 12 सितम्बर को एश्ले टेलिस ने अपने एक सहर्मी से कई प्रतिबंधित दस्तावेज छापने को कहा। दो हफ्ते बाद 25 सितम्बर को उसने कथित तौर पर अमेरिकी वायु सेना की सैन्य विमानों की क्षमता का विवरण देने वाली सामग्री छापी।
अभियोजकों के अनुसार, टेलिस ने पिछले वर्षों में चीन के सरकारी अधिकारियों से कई बार मुलाकात की है। सितम्बर 2022 में उन्हें वर्जीनिया के एक रेस्टोरेंट में चीनी प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के दौरान कथित तौर एक लिफाफा पकड़े देखा गया। अधिकारियों ने यह भी कहा कि 2 सितम्बर को टेलिस चीनी अधिकारियों के साथ एक डिनर में शामिल हुए थे, जहां उन्हें एक गिफ्ट बैग मिला था।
64 वर्षीय टेलिस को भारत मामलों के अमेरिका के सबसे प्रमुख विशेषज्ञों में से एक माना जाता है। टेलिन ने साल 2000 के दशक के मध्य में अमेरिका और भारत के बीच असैन्य परमाणु समझौते की वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस समय टेलिस टाटा चेयर फॉर स्ट्रैटेजिक अफेयर्स और कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में सीनियर फेलो हैं। वे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा नीति और एशिया में अमेरिकी विदेश नीति मामले पर विशेषज्ञता रखते हैं।
एश्ले टेलिस ने नई दिल्ली में अमेरिकी राजदूत के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम किया है। मुंबई में जन्में टेलिस ने यहीं के सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। बाद में उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की। वे राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में राष्ट्रपति के विशेष सहायक, रणनीतिक योजना और दक्षिण-पश्चिम एशिया के वरिष्ठ निदेशक के रूप में भी काम किया।