नई दिल्ली। दिवाली के जश्न में सोमवार की रात को हुई आतिशबाजी से दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है। हालत यह है कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। वहीं, अगल आज सुबह के एयर पॉल्यूशन की बात करें तो दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में एक्यूआई (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। जो बहुत खराब माना जाता है। आइए आपको बताते हैं कि आज सुबह कहां कैसा हाल रहा?
