भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन

नई दिल्ली:देश भर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. सोमवार शाम को अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. पारंपरिक गीतों और पूजा के बीच माहौल आस्थामय नजर आया. इस मौके पर न सिर्फ आम लोगों के साथ ही राजनीति और भोजपुरी इंडस्‍ट्री के कलाकार भी भक्ति में सराबोर नजर आए.

घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और प्रशासन ने व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष टीम तैनात की थी. छठ पूजा की खासियत यह रही कि लोग सुबह से ही तैयारी में जुटे रहे और शाम होते ही सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए घाटों पर पहुंचे. सोमवार को इस पर्व के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.बिहार में छठ न सिर्फ आस्था का पर्व है, बल्कि इस बार चुनावी मौसम ने इसमें राजनीति का रंग भी जोड़ दिया है. विधानसभा चुनाव के कारण कई उम्मीदवार घाटों पर पहुंच रहे हैं और श्रद्धालुओं से जनसंपर्क साध रहे हैं.

पीएम मोदी ने छठ पूजा की एक बार फिर से देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए. समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन. छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे.

किशनगंज में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह आस्था का महापर्व है. हमने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. आज मुझे किशनगंज में छठ पूजा मनाने का अवसर मिला. मैं छठी मैया से लोगों के बीच सद्भाव, आपसी प्रेम और सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की प्रार्थना करता हूं.छठ पूजा के आखिरी दिन वाराणसी, गोरखपुर और चंदौली के प्रमुख घाटों पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई थीं.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ दिया.बिहार के किशनगंज में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ दिया.नोएडा में भी छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. त्योहार के अंतिम दिन उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. ये वीडियो गुरु गोरखनाथ घाट से है.

चंडीगढ़ में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो जाएगा.पटना में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी नेता संजय मयूख के आवास पर छठ पूजा में शामिल हुए.आस्था के महापर्व छठ की धूम आज देशभर में है. उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के लिए व्रती घाटों के किनारे पहुंच चुके हैं. इंतजार है तो भगवान भास्कर के दर्शन का.

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, “27 साल बाद रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इतनी बेहतरीन व्यवस्था के साथ छठ पर्व का आयोजन किया है. छठ घाटों को पर्व से दो दिन पहले ही तैयार कर दिया जाता है, जिससे हजारों लोगों के लिए पूजा करने की सुविधा उपलब्ध होती है… हमारा लक्ष्य सभी के लिए उचित व्यवस्था प्रदान करना था… हमने अगली बार यमुना नदी को और अच्छी तरह से साफ करने का वादा किया.12 साल बाद एक बार फिर यमुना नदी में पूजा की जा रही है, जो इसके महत्व में हमारी आस्था का प्रमाण है… हमने नदी की भलाई के लिए हर संभव प्रयास किया है. परिणामस्वरूप, यमुना साफ हो गई है, जिससे आज यहां पूजा हो सकी.”

छठ पर्व के अवसर पर बिहार के गया में मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की. छठ पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छठ व्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण किया.नेपाल के बीरगंज में छठ पर्व के अवसर पर घड़ियारवा पोखरी रोशनी और लेजर शो से जगमगा उठा. छठ पर्व के तीसरे दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.

छठ पर्व के अवसर पर बिहार के गयाजी में मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की. छठ पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छठ व्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण किया. मुस्लिम समाज से रहे वार्ड पार्षद नैयर अहमद, मोहम्मद रिजवान समेत अन्य के द्वारा छठव्रतियों के बीच फल, नारियल, गमछे आदि का वितरण किया गया. वहीं छठ व्रतियों से आशीर्वाद भी मांगा. मुस्लिम समाज के लोगों ने छठव्रतियों से आग्रह किया कि उन्हें कोई भी परेशानी हो तो बताएं. इस तरह मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा छठ पर्व में छठव्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण कर एक मिसाल पेश की गई.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई के जुहू बीच पर छठ व्रत उत्‍सव में शामिल हुए. इस दौरान फडणवीस ने कहा, “मुझे आज बहुत खुशी हो रही है कि मैं यहां जुहू बीच पर इस छठ व्रत उत्सव में शामिल हुआ हूं. मैं सभी भारतवासियों को इस छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी जानते हैं कि भगवान सूर्य नारायण, जो अनंत ऊर्जा के प्रतीक हैं…

इस छठ पर्व के दौरान भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया जाता है, और छठी मैया की पूजा होती है… 2014 के बाद हमारी सरकार ने इस पर्व की भव्यता को और बढ़ाया है और उसी के मद्देनजर हम यहां विभिन्न व्यवस्थाएं भी करते हैं… हम सभी यहां इस उत्साह या यहां दिखाई देने वाली धार्मिकता में शामिल होने आते हैं…”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई के जुहू बीच पर छठ व्रत उत्‍सव में शामिल हुए. इस दौरान फडणवीस ने कहा, “मुझे आज बहुत खुशी हो रही है कि मैं यहां जुहू बीच पर इस छठ व्रत उत्सव में शामिल हुआ हूं. मैं सभी भारतवासियों को इस छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी जानते हैं कि भगवान सूर्य नारायण, जो अनंत ऊर्जा के प्रतीक हैं… इस छठ पर्व के दौरान भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया जाता है, और छठी मैया की पूजा होती है…

2014 के बाद हमारी सरकार ने इस पर्व की भव्यता को और बढ़ाया है और उसी के मद्देनजर हम यहां विभिन्न व्यवस्थाएं भी करते हैं… हम सभी यहां इस उत्साह या यहां दिखाई देने वाली धार्मिकता में शामिल होने आते हैं…”जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बिहार के लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं. जब उनसे पूछा गया कि अगर उनके कुछ उम्मीदवार जीत जाते हैं तो क्या वह राजद में वापसी करेंगे तो उन्होंने कहा, “नहीं, यह झूठ है. मैं इसका खंडन करता हूं. यह झूठ है, जिसने भी यह कहा है, वह गलत है.”

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जीवन में कुछ ऐसे पल आते हैं जो हमें सौभाग्यशाली महसूस कराते हैं. यह पहली बार है जब मैंने अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया है. मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. मैं सभी को छठ पूजा की बधाई देता हूं.उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेता संजय मयूख के आवास पर छठ पूजा समारोह में भाग लिया. इस दौरान भाजपा सांसद मयंक नायक भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *