बारिश और वज्रपात का अलर्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को तराई और पूर्वी हिस्सों में झोंकेदार हवाओं संग बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, बलिया, बरेली आदि में तेज हवा संग हल्की बारिश हुई। कहीं कहीं ओले गिरने की भी सूचना मिली।

मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के लगभग 45 जिलों में झोंकेदार हवाओं और गरज-चमक संग बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। बूंदाबांदी से पारा गिरेगा और तात्कालिक तौर पर गर्मी से राहत मिलेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक ईरान से चले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के दोनों संभागों में रुक-रुक कर 20 अप्रैल तक बूंदाबांदी के संकेत हैं। इस मौसमी उलटफेर के असर से 18 से 20 अप्रैल के बीच तापमान में गिरावट आएगी और तात्कालिक तौर पर गर्मी से राहत मिलेगी।

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में।

झांसी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। ऐसे में झांसी प्रदेश में सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को धूल भरी तेज हवा चल सकती है। वहीं, 19 अप्रैल के बाद बुंदेलखंड के कई जिलों में लू चलने की भी आशंका है।

जिले में बृहस्पतिवार को सुबह से ही आसमान साफ था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे सूरज की तपिश बढ़ती गई। ऐसा लगा जैसे आसमान से आग बरस रही है। लोगों को त्वचा में जलन सी महसूस होने लगी। बुधवार की तुलना में दिन के तापमान में लगभग तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो गया और ये 42.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा है।

मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह का कहना है कि शुक्रवार को धूल भरी तेज हवा चल सकती है। शनिवार से तापमान में किसी तरह का उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा और इजाफा होना शुरू हो जाएगा। आगामी दिनों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। बुंदेलखंड के कई जिलों में लू चलने की भी स्थिति बन सकती है।

यूपी में गुरुवार को अचानक आई आंधी और बारिश की वजह से यूपी के अवध हिस्से में 11 मौतें हुईं। यह घटनाएं अयोध्या, बाराबंकी और अमेठी जिले में हुईं। दीवार, टीन शेड और पेड़ गिरने से यह हादसे हुए। सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें तत्काल राहत पहुंचाई जाए। साथ ही साथ अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें। गुरुवार को हुए इस हादसों में बाराबंकी में पांच लोगों की मौत हो गई।

वहीं छह लोग घायल हुए। इसी तरह अयोध्या में अलग-अलग हादसों में पांच महिलाओं की मौत हुई और आधा दर्जन लोग इसमें घायल हो गए। अमेठी जिले में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। बेमौसम हुई इस बारिश से कई मार्गों में पेड़ गिरे। पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने के साथ-साथ बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई। आम और गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *