समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल का रुद्रप्रयाग दौरा विभागीय योजनाओं की गहराई से की समीक्षा
सम्पूर्ण राज्य में शीघ्र ही 200 बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जनकल्याण शिविरों का होगा आयोजन
विभाग की प्रत्येक योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक अवश्य पहुँचे-मा. उपाध्यक्ष
रुद्रप्रयाग: समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल आज अपने एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद रुद्रप्रयाग पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की धरातल पर वास्तविक स्थिति जानने के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में जनपद के समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने सख्त लहजे में अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाज कल्याण विभाग की प्रत्येक योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक अवश्य पहुँचे। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण योजनाओं का उद्देश्य वंचित वर्गों को सामाजिक और आर्थिक संबल प्रदान करना है, और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने जानकारी दी कि सम्पूर्ण राज्य में शीघ्र ही नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम एवं विकास खंडों में कुल 200 ‘बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जनकल्याण शिविरों‘ का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जमीनी स्तर पर मूर्त रूप देने का प्रयास किया जाएगा, जिससे अधिकतम जरूरतमंद व्यक्तियों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुँच सके।
उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने यह भी कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का सपना था कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का समुचित विकास हो, और समाज कल्याण विभाग उसी दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र विद्यार्थियों तक छात्रवृत्ति की सुविधा पहुँचनी चाहिए, इसके लिए चिन्हीकरण का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में जरूरतमंद व्यक्तियों के प्रमाण पत्रों (जैसे दिव्यांग प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि) के लिए व्यापक स्तर पर शिविर संचालित किए जाएं। उन्होंने समाज कल्याण योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी बल देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाने के लिए प्रभावी सूचना अभियान चलाया जाए।
उन्होंने जनपद में अत्याचार एवं उत्पीड़न निवारण जिला स्तरीय समिति के शीघ्र पुनर्गठन के निर्देश दिए, साथ ही जिलेभर में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जनजागरण कार्यक्रम संचालित करने पर भी जोर दिया। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट ने जानकारी दी कि जनपद में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है।समीक्षा बैठक में समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ खेल विभाग, विद्युत विभाग, बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग (च्ॅक्) के कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस. खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, उपजिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।