बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से दुनिया में मचा हड़कंप

उदय दिनमान डेस्कः साल 2025 अब खत्म होने के करीब है और पूरी दुनिया इस साल हुई डरावनी घटनाओं भीषण युद्धों, प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं के बोझ से निकलने की उम्मीद कर रही है।

हालांकि नए साल 2026 को लेकर जो भविष्यवाणी सामने आ रही है वह एक बार फिर चिंता बढ़ा सकती है। यह भविष्यवाणी बाल्कन की नास्त्रेदमस कही जाने वालीं दिवंगत भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने की है जिसमें एक बड़े आर्थिक संकट की आशंका जताई गई है।

बाबा वेंगा ने अगले वर्ष के लिए चिंताजनक वैश्विक घटनाओं की एक श्रृंखला की भविष्यवाणी की है जिसमें एक संभावित आर्थिक तबाही भी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार बाबा वेंगा ने इस भयानक वित्तीय संकट को कैश क्रश (Cash Crush) करार दिया है।

बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था। उनका जन्म 31 जनवरी 1911 में बुल्गारिया में हुआ था। 12 साल की उम्र तक उनका बचपन सामान्य था लेकिन एक भयानक तूफान में उनकी आंखों में रेत भर गई जिससे उनकी आंखों की रौशनी पूरी तरह चली गई।

माना जाता है कि इसी दुर्घटना के बाद उनकी रहस्यमयी भविष्य देखने की शक्तियां बाहर आईं। नास्त्रेदमस के बाद भविष्य देखने वालों में बाबा वेंगा को सबसे बड़ा नाम माना जाता है क्योंकि उनकी कई भविष्यवाणियां (जैसे सोवियत संघ का विघटन, 9/11 हमला) कथित तौर पर सही साबित हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *