चार्टर्ड अकाउंटेंट ने 3 की जगह दिखाए 900 कर्मचारी, लाखों का किया घपला

देहरादून: थाना बंसत विहार क्षेत्र के अंतर्गत कंपनी के अकाउंटेंट ने तीन कर्मचारी की जगह 900 कर्मचारी दिखाकर भविष्य निधि की लाखों रुपए की धनराशि हड़प ली. पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी कार्यालय, जिलाधिकारी और सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था.

जिसके बाद पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ थाना बंसत विहार में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विकास कुमार निवासी नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई है कि साल 2018 में उन्होंने श्रीरामपुरम गोविंदगढ़ कावली रोड में सनराइज सिक्योरिटी प्रोपराइटर का कार्यालय खोला था. मोहित शर्मा निवासी हरियाणा को साल 2021 में अकाउंटेंट के पद पर नियुक्त किया था.

मोहित शर्मा एजेंसी में जीएसटी, इएसआई और भविष्य निधि का कार्य देखा था. कोविड काल के दौरान एक स्कीम आई थी, जिसमें भविष्य निधि में कंपनी के मालिकों की ओर से कर्मचारियों को दी जाने वाली धनराशि सरकार ने वहन करनी थी.

मोहित शर्मा ने एजेंसी में 900 कर्मचारी दर्शाए, लेकिन वहां केवल तीन कर्मचारी रखे गए थे, जिनका वेतन वो दे रहे थे. जुलाई 2022 में ईपीएफओ से नोटिस मिला कि आपकी एजेंसी की रिकॉर्ड में इतने ज्यादा कर्मचारी दिख रहे हैं. उसके बाद वह ईपीएफओ पहुंचे तो वहां जाकर पता चला की एजेंसी के तीन कर्मचारी अपने थे,

बाकी बाहरी लोगों का अकाउंटेंट मोहित शर्मा ने फर्जी तरीके से एजेंसी के रिकॉर्ड में नाम जोड़कर रखा था. पीड़ित ने जब ईपीएफओ के कमिश्नर से बात की तो पता चला कि एजेंसी में 900 लोग दर्शाए गए थे, जिनमें से 239 लोगों का पीएफ निकाल लिया गया है और एजेंसी की ओर से 32 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं.

उसके बाद जब पीड़ित ने इस बारे में मोहित शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसने फोन नहीं उठाया. 9 सितंबर 2022 को इस मामले में एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय में भी शिकायत पत्र दिया फिर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और कई बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई,

लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद पीड़ित को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. थाना बसंत विहार प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया है कि कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी मोहित शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *