सीओ सिटी की कार ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा को रौंदा

कन्नौज:कन्नौज में सीओ सिटी की तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा को रौंद दिया। हादसे में ई-रिक्शा के ड्राइवर ड्राइवर समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सीओ सिटी का ड्राइवर कार लेकर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चार लोगों की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। परिवार कानपुर से ही दवा लेकर लौट रहा था।

हादसा रविवार की देर रात करीब 10:30 बजे शहर में तिर्वा क्रॉसिंग ओवर ब्रिज से उतरते समय हुआ। बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला निवासी नरेश अपनी बहन देवीपुरवा निवासी श्यामा देवी की दवा लेने कानपुर गया था। साथ में उसकी बेटी संध्या व चचेरी बहन अलका भी थी। रविवार की देर रात करीब साढ़े 10 बजे ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

वहां से सभी ने जेरकिला जाने के लिए ई-रिक्शा किराए पर लिया। ई-रिक्शा अड़ंगापुर गांव निवासी अमित चला रहा था। जैसे ही ई-रिक्शा कन्नौज-कोतवाली रोड कचहरी गेट के सामने पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तभी सामने से आ रही सीओ सिटी की कार ने ई-रिक्शा को तेज टक्कर मार दिया। हादसे में सभी ई-रिक्शा सवार उछल कर बाहर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद सीओ सिटी की कार का चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उसको पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। राहगीरों ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अलका, अमित और श्यामा व नरेश की हालत नाजुक होने पर कनपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, कोतवाल अजय कुमार अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अस्पताल में एएसपी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ है उसकी तलाश करवाई जा रही है।

हादसे में पांच लोगों को जख्मी होने की सूचना पर एएसपी जिला अस्पताल पहुंचे। कोतवाल भी पहुंचे। चूंकि मामला सीओ सिटी की गाड़ी से टक्कर का था, इसलिए कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। एएसपी ने यही कहा कि हादसा जिस गाड़ी से हुआ है उसकी तलाश करवाई जा रही है। बाद में खुद सीओ सिटी डॉ. प्रियंका बाजपेई भी अस्पताल पहुंचीं। हालांकि उनकी जिस गाड़ी से हादसा होने की बात कही जा रही है, वो उसकी बजाए दूसरी गाड़ी से अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने भी इस बारे में कुछ बताने से परहेज किया।

हादसा के बाद आसपास के लोग मोबाइल से सीओ सिटी की गाड़ी का वीडियो बनाने लगे। उसे चला रहा वर्दीधारी ड्राइवर मोबाइल पर किसी को कुछ बताता हुआ दिख रहा था। मोबाइल से वीडियो बनता देख, उसने गाड़ी भगा दी। उसे भागता देख पीछे लोग भी चिल्लाने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *