जिलाधिकारी बोले नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का करें पूर्ण प्रयास

पोलिंग बूथों के किसी परिवर्तन एवं मरम्मत कार्य के संबंध में पूर्ण विवरण उपलब्ध करवाने को जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़ा जाए नाम
रुद्रप्रयाग:      लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपादित करवाने के लिए पोलिंग बूथों पर सभी अनिवार्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने एवं 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के कार्य में लगे सुपरवाइजरों के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने विकास भवन सभागार में आवश्यक बैठक आयोजित की।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिए हैं कि लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपादित करवाने के लिए किसी भी पोलिंग बूथ में कोई संशोधन या परिवर्तन किया जाना है तथा बूथ में बिजली-पानी, शौचालय, रैम्प सहित सभी अनिवार्य सुविधाएं के संबंध में पूर्ण जानकारी सहित सूची तैयार कर उप जिला निवार्चन/अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश हैं कि जनपद के सभी इंटर काॅलेज एवं डिग्री काॅलेजों में 01 जनवरी 2024 को 18 से 19 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे छात्र- छात्राओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रारूप 06 भरवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम संशोधन, परिवर्तन करवाने आदि कार्य को भी संवेदनशीलता के साथ फार्म भरवाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि जिन विद्यालय एवं पंचायत भवनों में मतदान केंद्र बनाया जा रहा है, उनकी वर्तमान स्थिति के संबंध में जांच कर लें।

जिन मतदान केद्रों पर मरम्मत या अन्य कार्य किए जाने हैं उसके संबंध में स्पष्ट आख्या चार दिन के भीतर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि इस संबंध में आवश्यक कार्यवायी की जा सके। उन्होंने मुख्य शिक्षाा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि जिन इंटर काॅलेजों में अब तक छात्र-छात्राओं के फार्म 06 नहीं भरे गए हैं, उनकी सूची भी निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाए जाएं।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सुपरवाइजरों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन प्रक्रिया एक संवेदनशील प्रक्रिया है, इस संबंध में किसी भी पोलिंग बूथ में किसी प्रकार का संशोधन एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी हैं उसके संबंध में पूर्ण विवरण उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध करवा दिए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित कार्मिक की होगी।

उन्होंने यह भी निर्देश गए हैं कि 18 से 19 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे छात्र-छात्राओं का फार्म 06 भरवाने में जिस भी सुपरवाईजर एव ंबीएलओ द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहे दो सुपरवाईजरों का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार, तहसीलदार जखोली बीएल शाह, राम किशोर ध्यानी, बसुकेदार प्रताप सिंह सहित सुपरवाजर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *