झरना भी बना दिया नकली!

उदय दिनमान डेस्कः कुछ जगहें ऐसी हैं, जो दुनिया भर में मशहूर हैं. लोग खासतौर पर इन्हें देखने के लिए दूसरे-दूसरे देशों तक जाते हैं. ऐसी ही एक जगह चीन में भी है, जिसे अपनी सुंदरता के लिए पूरे एशिया में जाना जाता है. ये एक झरना है, जो वाकई बेहद खूबसूरत है लेकिन हाल ही में इसे लेकर एक चाइनीज़ व्लॉगर ने झरने से जुड़ा रहस्य खोला है. लोग इसे सुनकर हैरान हैं.

दुनिया में कुछ चीज़ों के कुदरती न होने की लोग कल्पना भी नहीं कर सकते. अगर पता चले कि वो भी नकली हैं तो कितना झटका लगेगा? कुछ ऐसा ही हुआ चीन के लोगों के साथ. यहां के युंताइ वॉटरफॉल को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में आते हैं. वे इसे आश्चर्यचकित होकर देखते रह जाते हैं लेकिन उन्हें बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि ये खूबसूरती नकली हो सकती है.

युंताई वॉटरफॉल एशिया का सबसे ऊंचा झरना है, जिसकी ऊंचाई 314 मीटर है. इतनी ऊंचाई से गिरती पानी की धारा यहां आने वालों को इसकी तारीफ करने पर मजबूर कर देती है. एक चीनी व्लॉगर किसी तरह झरने के ऊपर तक पहुंच गया और उसने वहां जो देखा, उसका वीडियो भी बना लिया. जैसे ही उसने अपना वीडियो पोस्ट करके दावा किया कि ये झरना नकली है, लोग हैरान रह गए.

वीडियो में दिखा कि धातु के बड़े-बड़े पाइप के ज़रिये झरने में पानी बहाया जा रहा है. पहले तो कहा गया कि ये वीडियो फेक है लेकिन बाद में खुद युंताई माउंटेन सीनिक एरिया की ओर से बताया गया कि झरने की खूबसूरती बढ़ाने के लिए वाकई यहां पाइप से पानी बहाया जाता है. यहां वॉटर पंप और पाइप लगाए गए हैं, ये जानकर चीन में लोग सदमे में आ गए. हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि वे पहले से इसे जानते थे. आपको बता दें कि ये झरना शांक्सी प्रांत में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *