हल्द्वानी हिंसा में 5 हजार पर FIR, 7 सुरक्षा जोन में बंटा शहर

हल्द्वानी: उत्तराखंड का हल्द्वानी (Haldwani Violence) शहर हिंसा की आग में सुलग उठा। यहां बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसा तोड़े जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। यहां कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच हजार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले के आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी है। सुरक्षा के लिहाज से हल्द्वानी शहर को 7 जोन में बांट दिया गया है। वहीं पूरे उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया गया है।

अधिकारियों ने यहां बताया कि हल्द्वानी में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जबकि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसा तोड़े जाने के दौरान भड़की हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक पत्रकार समेत 7 घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अस्पतालों में भर्ती कराए गए करीब 60 घायलों में से ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। देहरादून, हरिद्वार, रामनगर, उधम सिंह नगर सभी जगह पुलिस को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के साथ ही किसी भी ऐसी घटना से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं।

डीएम वंदना सिंह ने कहा कि पूरी प्लानिंग के तहत हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया। यहां कोई इंटेलिजेंस फेल्योर का मामला नहीं है। प्लानिंग के तहत कानून को चुनौती दी गई। अतिक्रमण हटाए जाने के आधे घंटे के भीतर उपद्रवियों की भारी भीड़ वहां पहुंची। प्रशासन और पुलिस की टीम को निशाना बनाकर हमला किया गया। देसी हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई। पेट्रोल बम से हमला कर गाड़ियों को जलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *