G20 समिट का पहला सेशन खत्म, द्विपक्षीय वार्ता का दौर शुरू

नई दिल्लीः जी20 समिट की वजह से दिल्ली में झुग्गी झोपिड़ियों और जानवरों को छिपाने पर राहुल गांधी ने ट्वीट (अब एक्स) किया है. उन्होंने कहा, “भारत सरकार हमारे गरीब लोगों और जानवरों को छिपा रही है. हमारे मेहमानों से भारत की रियलिटी छिपाने की जरूरत नहीं है.”

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी आखिरकार दिल्ली में आयोजित जी20 समिट में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. पीएम मोदी कल यानी कि 10 सितंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे.देश की राजधानी दिल्ली में दुनिया के बड़े नेता इस वक्त मौजूद हैं. G20 की बैठक चल रही है, महाशक्तियों का दिल्ली में मेला लगा हुआ है. इस दौरान दिल्ली में बेहद सख्त सुरक्षा है, जमीन पर भारी संख्या में जवान तैनात हैं. यमुना नदी में भी पेट्रोलिंग हो रही है और आसमान से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

G20 समिट के पहले सेशन में ‘वन अर्थ’ पर चर्चा हुई. अब दोपहर 3 बजे से दूसरे सत्र की शुरुआत होगी. दूसरे सत्र में ‘वन फैमिली’ पर बात होगी. पीएम मोदी इस वक्त द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं. ब्रिटेन के पीएम से द्विपक्षीय बातचीत के बाद जापान और जर्मनी के प्रमुख से बात करेंगे.जी20 समिट का पहला सेशन पूरा हो गया. पहला सत्र तय समय दोपहर 1:30 ही खत्म हो गया. अब पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता का दौर शुरू हो गया है. सबसे पहले ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ वार्ता हो रही है.

जी20 शिखर सम्मेलन का पहला सेशन पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “समिट में पहले दिन पहले सेशन में वन अर्थ सब्जेक्ट पर चर्चा हुई. मानव का विकास आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया, जिस पर भारतीय संस्कृति ने हमेशा जोर दिया है. भारत ने LiFE मिशन जैसी पहल पर काम किया है. ग्रीन ग्रिड पहल शुरू की है. एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड, सौर ऊर्जा के इस्तेमाल, प्राकृतिक खेती और राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को प्रोत्साहित किया.”आज दिल्ली में जी20 डिनर में शामिल होने के लिए न बुलाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “इस पर पहले ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं. हमारी पार्टी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. यह अच्छी राजनीति नहीं है.”

पीएम मोदी दोपहर 1:45 बजे यूके के पीएम ऋषि सुनक से द्विपक्षीय बैठक करेंगे. उसके बाद जापान और जर्मनी से मिलेंगे. पीएम मोदी आज शाम 5:30 बजे इटली के पीएम से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे.सऊदी अरब के युवराज (वली अहद) मोहम्मद बिन सलमान तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं. वह अपने भारत प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और रणनीतिक साझेदारी परिषद की नेतृत्व स्तर की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे. सलमान सऊदी अरब के प्रधानमंत्री भी हैं.

राष्ट्रपति की ओर आयोजित रात्रिभोज में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित न करने पर राजनीति जारी है. अब कांग्रेस नेता पी चिंदमबरम ने कहा, “मैं किसी और लोकतांत्रिक देश की सरकार की कल्पना नहीं कर सकता कि वह विश्व नेताओं के लिए राजकीय रात्रिभोज में विपक्ष के मान्यता प्राप्त नेता को आमंत्रित न करे. ऐसा केवल उन्हीं देशों में हो सकता है जहां न तो लोकतंत्र है और न ही विपक्ष. मुझे आशा है कि इंडिया, यानी भारत, उस स्थिति में नहीं पहुंचे हैं जहां लोकतंत्र और विपक्ष का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.”

G20 शिखर सम्मेलन के 200 से ज्यादा प्रतिनिधियों को तेलंगाना में बना भारतीय प्रतीक ‘अशोक चक्र’ का चांदी बैज दिया जाएगा. करीमनगर हस्तशिल्प कल्याण सोसायटी को चार महीने पहले तेलंगाना हस्तशिल्प विकास निगम के माध्यम से सिल्वर फिलिग्री के निर्माण का ऑर्डर मिला था.

राष्ट्रपति मुर्मू आज जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ में रात्रिभोज की मेजबानी करेंगी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. हालांकि विपक्षी मुख्यमंत्री आधिकारिक रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे. आंध्र प्रदेश जगन मोहन रेड्डी, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव और ओडिशा के नवीन पटनायक शामिल नहीं होंगे .

प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले 8 सितंबर को मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिकी नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की. आज जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. कल 10 सितंबर को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे. वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे. कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक्स पर कहा, “15 साल पहले G20 नेता वित्तीय संकट के बाद वैश्विक विकास को बहाल करने के लिए पहली बार एक साथ आए थे. हम भारी चुनौतियों के समय मिल रहे हैं. दुनिया एक बार फिर लीडरशिप के लिए G20 की ओर देख रही है. मेरा मानना है कि हम मिलकर इन चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं.”

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के बेटे केसांग परांगेप ने अपनी पत्नी एरिना गुडोनो संग यूपी के आगरा में ताजमहल का दौरा किया. राष्ट्रपति जोको राजधानी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन पहला सेशन में भाग ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *