वेलनेस सेंटर एवं गोदाम का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया

रुद्रप्रयाग:प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, विद्यालयी, संस्कृत शिक्षा व सहकारिता मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने बीते सोमवार शाम को उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ रतूडा में निर्माणाधीन रिसोर्ट, वेलनेस सेंटर एवं गोदाम का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया स इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इसके निर्माण से जहाँ आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी वहीं सहकारी संघ की भी आमदनी का बेहतर जरिया बनेगा.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए डाॅ.धन सिंह रावत ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता आदि विभागों में लगभग एक सौ करोड़ रुपए के कार्य किए जा रहे हैं .उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने हेतु निरंतर व हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं स बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही सहकारिता के माध्यम से उनकी आजीविका को मजबूत करने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

बताया कि मोटे अनाज को प्रोत्साहन करने का कार्य, सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान में मंडुवे को बेचना अनिवार्य किया गया है स आज भारत के कई स्थानों पर पंच सितारा होटल में मंडुवे की रोटी की विशेष रूप से मांग की जा रही है स डाॅ. रावत ने विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त चल रहे पदों को लेकर बताया कि रिक्त पदों पर स्थानीय पात्र युवाओं की तैनाती की जाएगी ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो, साथ ही युवाओं को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा.

रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चैधरी ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि एवं सौगात है। इसका सीधा लाभ क्षेत्रीय जनता को मिलेगा। एक ओर जहां रिसोर्ट में देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी वहीं वैलनेस सेंटर में सभी के लिए इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।सहकारिता का गोदाम होने से तैयार होने से फसल एवं अन्य उत्पादों के स्टोरेज में बड़ी मदद मिलेगी। इससे पूर्व कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा डाॅ. धन सिंह रावत का शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सदस्य जिला पंचायत सौंरा जवाडी श्री भारत भूषण भट्ट, श्री मातबर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर सिंह पंवार, श्री बाचस्पति सेमवाल, श्रीमती सरला खंडूरी, सहायक निबंधक सहकारिता रणजीत सिंह राणा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *