नई दिल्ली। माघी पूर्णिमा के पुण्य योग का श्रीगणेश होते ही संगम तट पर घंटा-घड़ियाल और शंखनाद के साथ 44 घाटों पर महास्नान जारी है। आस्था की डुबकी लगाने वाले हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अमृतपान को संगम में समाने लगे। सरकारी अनुमान के मुताबिक, माघ पूर्णिमा पर 2.5 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। फिलहाल संगम तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है।माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है।माघी पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पावन स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है।
माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है।महाकुंभ आ रहे श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद पुलिस अधिकारी मंगलवार को और सक्रिय नजर आए और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष रूप से तैयारियां की गई हैं।
श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्क करने के लिए सभी दिशाओं में अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है। वाहनों के पहुंचने, खड़ा करने और निकालने के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
संगम में माघ पूर्णमा पर महास्नान जारी है। लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। मेला क्षेत्र में व्यवस्था के लिए 15 जिलों के डीएम, 20 आइएएस व 85 पीसीएस अफसर ड्यूटी में तैनात। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से वार रूम से निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार भी मौजूद है।
प्रयागराज में काली रोड को बंद कर दिया गया है । केंद्रीय अस्पताल के सामने से रूट डायवर्जन लागू हो गया है। शास्त्री पुल के नीचे से सामने वाली रोड से यात्रियों को डायवर्ट कर बांध पर भेजा जा रहा है। यह काली रोड के पीछे का मार्ग है। काली मार्ग का इस्तेमाल वापसी के लिए किया जा रहा है।
जहां से रूट डायवर्जन है वहां से जातियोंयात्रियों को घूमकर केंद्रीय अस्पताल के बगल से लाल रोड के द्वारा मेला क्षेत्र के बाहर चुंगी की ओर भेजा जा रहा है।महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ में थोड़ा वृद्धि है लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। श्रद्धालु स्नान के बाद तेजी के साथ वापस भी लौट रहे हैं। मेले के अंदर कहीं भी जाम जैसी स्थिति नहीं है।
महाकुंभ नगर: माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नान-ध्यान का क्रम जारी है। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे से ही शुभ मुहूर्त लग गया था और यह आज शाम साढ़े छह बजे तक रहेगा। देश-देशांतर के कोने -कोने से तीर्थ यात्रियों के आने और जाने का प्रवाह बना हुआ है। संगम तट सहित सभी घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हैं। भीड़ को देखते हुए हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है।