कुदरत का कहर! एक दिन में हो गई साल भर की बारिश

दुबई. संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न हिस्सों में सोमवार देर से मूसलाधार बारिश हो रही है. यहां दुबई में मंगलवार को एक ही दिन में सालभर के बराबर बारिश हुई. इसके कारण पूरे शहर में भारी बाढ़ आ गई, जिससे सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं और घरों में पानी भर गया. हालात की गंभीरता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इस मूसलाधार बारिश के कारण दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का का तक रनवे डूब गया, जिससे यह समुद्र जैसा दिखने लगा. इस कारण एयरपोर्ट पर लगभग आधे घंटे तक उड़ानों का संचालन रोकना पड़ा.

दुबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को महज 12 घंटों के अंदर लगभग 100 मिलीमीटर और 24 घंटों में कुल 160 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यहां गौर करने वाली बात यह दुबई शहर में पूरे साल में लगभग 88.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है.सोशल मीडिया पर शेयर कई वीडियो में दुबई एयरपोर्ट का रनवे पूरी तरह जलमग्न दिख रहा है, जहां बड़े-बड़े विमान नावों की तरह दिख रहे थे, क्योंकि वे बाढ़ में डूबे रनवे पर चल रहे थे, जो समुद्र जैसा दिखता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *