उदय दिनमान डेस्कः जब भी हम इस धरती पर जिंदगी के बारे में सोचते हैं तो फिर ख्याल आता है कि पानी और सूरज की रोशनी के बगैर जिंदगी मुमकिन नहीं है. हालांकि एलियंस की जिंदगी इंसानों के लिए अभी-भी रहस्य बनी हुई है. हाल ही में एक रिसर्च में कहा गया है कि हो सकता है कि एलियंस बगैर किसी पानी के रह हों और वहां किसी अन्य तरह का तरल पदार्थ उनकी जिंदगी के लिए अहम हो.
अधिकतर वैज्ञानिक मानते हैं कि पानी जिंदगी के लिए जरूरी है, क्योंकि यह रासायनिक प्रतिक्रियाओं का जरिया बनता है. नासा भी जब किसी ग्रह पर जीवन की संभावना तलाशता है, तो सबसे पहले वहाँ पानी के निशान खोजता है. हालांकि इस ख्याल को भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि क्या पानी के बगैर जीवन मुमकिन है?अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने हाल ही में एक स्टडी में कहा है कि कुछ खास तरह के लवण (सॉल्ट) तरल रूप में रहकर भी जिंदगी के लिए जरूरी माहौल दे सकते हैं. इस तरह के सॉल्ट को आयॉन लिक्विड कहा जाता है.
स्टडी में यह भी बताया गया कि इस तरह के पदार्थ 100 डिग्री सेल्सियस में भी तरन बने रह सकते हैं. इस खोज से साबित होता है कि वो ग्रह जो बहुत गर्म रहते हैं या जिनका वायुंमडलीय दबाव पानी को तरल रखने में बहुत कम है, वहां भी जिंदगी के लिए जगह हो सकती है.वैज्ञानिकों ने यह समझने के लिए कई तरह के प्रयोग किए हैं और जाना कि आखिर यह तरल पदार्थ कैसे बनाया जा सकता है. क्योंकि इस तरह के तरल पदार्थ जमीन पर लगभग ना के बराबर है.
वैज्ञानिकों ने सल्फ्यूरिक एसिड को 30 तरह के नाइट्रोजन वाले ऑर्गैनिक कंपाउंड्स के साथ अलग-अलग तापमान और दबाव में मिलाया. इसके बाद वैज्ञानिकों ने देखा कि एसिड वाष्पित होने पर क्या आयॉनिक लिक्विड बनता है.रिसर्च लिखने वाली डॉ सीगर ने इस बारे में कहा कि हम ऐसे ग्रह के बारे में सोच रहे हैं जो धरती से बिल्कुल अलग है, जैसे कि वो बहुत ज्यादा गर्म है और वहां पर पानी भी नहीं है और सिर्फ सल्फ्यूरिक एसिड. क्योंकि सल्फ्यूरिक एसिड कई ग्रहों पर ज्वालामुखी गतिविधियों से बन सकता है.